सामग्री
- 2 बड़े चम्मच ऑट्स
- 1 केला (मसला हुआ)
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि:
- इसे सर्कुलेशन मोशन में स्क्रब करें और फिर इसे 5-7 मिनट तक रहने दें।
- एक कटोरा लें और कटोरे में ऑट्स को कुचल लें।
- मसले हुए केले के साथ शहद मिलाएं। सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
- एक बार जब यह हो जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें और अंतिम में मॉइश्चराइजर लगाएं।
ये भी पढ़ें
चेहरे को गोरा बनाएं ‘केले के छिलके’ से
DIY: झुर्रियों और गलोइंग स्किन के लिए बनाएं होममेड नाइट क्रीम
इस रेमेडी से झाई, झुर्रियाँ और चेहरे के फेट को करें कम
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
