Sonam Kapoor Son: सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और आनंद आहूजा काफ़ी ऐक्टिव रहते है इनकी जोड़ी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी, जब से लेकर अब तक अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया फैंस की तारीफें कपल बटोरता रहता है।
Also Read: सोनम ने खरीदा मुंबई में घर, जानें क्या है घर की दीवारों में खास: Sonam Kapoor Home
वायु की बास्केटबॉल से खेलते हुए पोस्ट की शेयर
सोनम और आनंद पिछले साल “वायु” के माता-पिता बने, कपल अक्सर अपने बेटे वायु की मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। अब हाल ही में आनंद आहूजा ने अपने बेटे की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वायु बास्केटबॉल खेलता हुआ दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में सोनम और आनंद की सेल्फी है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया कि “जिससे आप प्यार करते है उन्हें उड़ने के लिए पंख दे और ऐसे कारण दे कि वो अपनी जड़ों से जुड़े और टिके रहें।”
नेटिज़न्स कर रहे है तारीफ़
सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट होने के तुरंत बाद ही कई फैंस कमेन्ट सेक्शन में कपल की तारीफ़ कर रहें है। एक फैन ने लिखा, “ओह! बहुत प्यारा,” दूसरे ने लिखा, “वह बहुत प्यारा लग रहा है। लव यू वायु।” तीसरे फेन ने लिखा, ” फुटबॉलर बन रहा है।”
पिछली सितंबर को सोनम और आनंद ने बेटे वायु के नाम का महत्व बताते हुए कहा था कि “हिंदू ग्रंथों में वायु, सांस के देवता के रूप में पूजनीय है और पंचतत्वों से जुड़ा हुआ है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कहां बिजी है सोनम?
जहां सोनम कपूर, अपने ऐक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल के लिए भी फेमस है। इन्हें आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था, जो 2011 के कोरियाई फिल्म ब्लाइंड का रिमेक थी। फैंस इनके आने वाले प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा कर रहें है।