एक बेहतरीन रेसलर के साथ एक बेहतरीन पति और पिता भी हैं द ग्रेट खली: The Great Khali Becomes Father
The Great Khali Becomes Father

The Great Khali Becomes Father: वर्ल्ड के टॉप रेसलर्स में शामिल द ग्रेट खली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेेकिन एक पुत्र के पिता के रुप में एक नई पहचान मिली है। उन्हें दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य मिला है। साल 2014 में उन्होंने अपनी बेटी अवलीन का स्वागत किया था। वे अपने निजी जीवन को बेहद निजी ही रखना पसंद करते हैं। अपने बेटे के साथ उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे एक रेसलर होने के साथ अपनी पत्नी हरमिंदर के एक बहुत प्यारे पति हैं। इस फोटो में हम देख सकते हैं कि वो किस तरह अपने नए बच्चे को लेकर कंर्सन नजर आ रहे हैं।

Also read: पहली भारतीय महिला WWE रेसलर कविता देवी पर बनेगी बायोपिक: Kavita Devi Biopic

परिवार ने मिलाया

खली और उनकी पत्नी हरमिंदर दोनों को परिवार ने मिलाया था। इन्होंने लव मैरिज नहीं की थी बल्कि इन्हें एक-दूसरे से मैरिज के बाद लव हुआ था। लेकिन जब दोनों विवाह के बंधन में बंधे तो मन का एक मजबूत बंधन एक-दूसरे के साथ बांध लिया। 27 फरवरी 2002 को दोनों की शादी हुई। हरमिंदर अपने पति के लिए बहुत लकी हैं। शादी के बाद ही खली ने WWE में ‘वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप’ का खिताब जीता। इससे पहले उन्हें दलीप सिंह के नाम से जाना जाता था।

YouTube video

तस्वीरें बोलती हैं

हरमिंदर एक सादा मिजाज महिला हैं जो अक्सर मीडिया से दूर ही रहती हैं लेकिन खली मीडिया में उनकी तारीफ करते नहीं थकते। वे अपनी सफलता का क्रेडिट कई बार अपनी पत्नी को दे चुके हैं। 7 फुट के लंबे- चौड़े खली देखने में तो बहुत सख्त लगते हैं लेकिन जब आप उनकी फोटो फैमिली के साथ देखेंगे तो आपको सहज ही अंदाजा हो जाएगा कि दिखने में सख्त दिखने वाला खली एक कूल डैड और लविंग हसबैंड है।