छोटी उम्र से टकरा रही है छोटी सोच, कैलाशी देवी के सामने रखेगी डोरी एक शर्त: Doree Serial Episode
Doree Serial Episode

Doree Serial Episode : वो कहते हैं न अपने आप में अभिमान कभी नहीं करना चाहिए। समय बहुत बलवान होता है और समय कब किसके साथ हो जाए पता नहीं चलता। कुछ ऐसा ही हो रहा है कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल डोरी में। जहां एक गरीब बुनकर और उसकी बेटी के सामने कैलाशी देवी झुकने को तैयार हो गई हैं। ऐसा वो इसलिए कर रही हैं क्योंकि अगर गंगाप्रसाद उनके लिए काम नहीं करेगा तो करोड़ों का विदेशी कॉन्ट्रेक्ट उनके हाथ से चला जाएगा। जिसे वो किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहतीं। वहीं गंगा प्रसाद अपनी बेटी को दिलो जान से चाहता है और वो देखता है कि उसकी बेटी कैलाशी देवी के मंझले बेटे आनंद को देखकर सहम जाती है तो वो ठाकुरों का काम करने से मना कर देता है। हम सीरियल में आगे देखेंगे कि कैलाशी देवी अपने बेटे से बहुत नाराज हैं। लेकिन मजबूरी में ही सही उन्हें अपना काम निकालने के लिए बुनकरों की बस्ती में जाकर गंगा प्रसाद से मुलाकात करनी ही पड़ती है।

Also read : सुधा चंद्रन के खलनायिका के किरदार, जिसमें नजर आया उनका बेस्ट परफॉर्मेंस: Sudha Chandran Roles

टशन डोरी का

डोरी एक बहुत गरीब लड़की है। अपने बाबा की तरह वो स्वाभिमानी और भावनात्मक है। उसके बाबा उसे कूढ़े में जलने से बचा लेते हैं। अपनी बेटी से अपने प्यार को साबित करने के लिए वो नानी और पूरे बस्ती वालों के सामने अपने हाथ पर अपनी बेटी का नाम गुदवा लेता है और कहता है कि डोरी अनाथ नहीं है वो तो अब मेरे खून में बहती है। वहीं अब सीरियल में हम देखेंगे कि कैलाशी देवी गंगा प्रसाद के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं और उससे विनती करती हैं कि वो उनके लिए काम करे। तभी ठेले के ऊपर पीपे को अपना आसन बनाए डोरी आती है और कहती है बाबा आपके लिए काम करेंगे लेकिन हमारी एक शर्त है। अब देखते हैं कि वो शर्त क्या है और क्या कैलाशी देवी उस शर्त को मानने की स्थिति में होंगी।

पिता खा रहे हैं जेल की हवा

गंगा प्रसाद और डोरी अब दोबारा से एक-दूसरे के साथ हैं लेकिन गंगा को बार- बार चक्कर आ रहे हैं। डोरी को पता चलता है कि उसके बाबा को किसी कार ने टक्कर मारी थी। वो जानना चाहती है कि किसने ऐसा किया था और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा देती है। लेकिन यहां भी कहानी में ट्विस्ट आता है उसके अपने जन्म देने वाले पिता आनंद ठाकुर ने गंगा प्रसाद को टक्कर मारी थी। खैर हिट एंड रन केस के तहत आनंद ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार करने हवेली पहुंच जाती है। एक महिला पुलिसकर्मी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचती है पैंट शर्ट पहनी एक महिला का दबंग अंदाज कैलाशी देवी को बिल्कुल पसंद नहीं आता। खैर डोरी के असली पिता आनंद ठाकुर फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं।