तो क्या आग में जल जाएगी बाबा के दिल की डोरी: Doree Serial Episode Update
Doree Serial Episode Update

Doree Serial Episode Update: डोरी सीरयल में अब तक हमने देखा कि डोरी को नानी ने बता दिया कि वो अपने बाबा की डोरी नहीं है वो एक अनाथ है। वो तो गंगा में बहती हुई मिली थी जिसे उसके बाबा उठाकर अपने घर ले आए थे। सीरियल में हम देख रहे हैं कि उसे नानी ने घर से निकाल दिया है। और कुछ स्थिति ऐसी बनी है कि वो ठाकुरों की हवेली पहुंच चुकी है। ठाकुरों की हवेली जहां छोटी लड़कियों को पसंद नहीं किया जाता खासतौर से जब कोई पूजा रखी जा रही है। लेकिन वह गोद भराई के दिन खासतौर पर आईना दिखाई रस्म के दौरान पहुंच जाती है। इस रस्म के दौरान घर की छोटी बहू को पांचों आईनों में अपने भतीजे वंश ठाकुर का चेहरा देखना होता है लेकिन डोरी का चेहरा पांचों आईनों में नजर आता है। यह देख बड़ी ठकुराईन बहुत नाराज होती है। डोरी पर इल्जाम लगाया जाता है कि वो घर में चोरी करने आती है लेकिन मंझली बहू उसका साथ देती है और कहती है कि डोरी को मैं मंदिर से लाई थी प्रसाद देने के लिए। लेकिन बड़ी ठकुराईन का गुस्सा शांत नहीं होता वह अपने बेटे से कहती हैं इसे उठाकर बाहर फेंक दो।

Also read : बिग बॉस हाउस में प्रेगनेंट हुई अंकिता लोखंडे, जिगना और रिंकू से की चर्चा: Ankita Lokhande Pregnancy

अब क्या होगा

दरअसल, डोरी ठाकुरों के घर की ही बेटी है। फिलहाल मंझली बहू को पता नहीं है कि उनकी जिस पैदा की हुई बेटी को गंगा में बहाया गया था वह उनकी बेटी डोरी है। लेकिन मां तो मां होती है। मंझली बहू डोरी को लेकर बहुत चिंतित है। डोरी ने दो दिन से कुछ खाया नहीं होता ऐसे में वो बेहोश हो जाती है ऐसे में मंझली बहू का पति उसे बोरी में डालकर कूढ़े में फेंक देता है। बड़ी बहू अपने कमरे से यह देख लेती है और उसे बचाने के लिए घर से बाहर जाती है। लेकिन डोरी को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया जाता है। गंगा के पास उसे कूड़े के ढेर में ही जलाने की तैयारी शुरु हो जाती है। इस एपिसोड में हम देखेंगे कि क्या अपने बाबा के अरमानों की और उम्मीदों की डोरी कूड़े के साथ नहीं जलेगी उसके बाबा उसे बचा लेंगे। और कहेंगे जिसने भी मेरी बच्ची का यह हाल किया है मैं उसे छोडूंगा नहीं।

डोरी की मदद से बचेगा ठाकुरों के विदेशी कॉन्ट्रेक्ट

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि डोरी का ही दुपट्‌टा ठाकुरों के विदेशी कॉन्ट्रेक्ट को बचाने में मदद करेगा। असल में ठाकुरों की सोलह श्रृंगार कंपनी है। इनका बनारसी साड़ियों का काम विदेशों में भी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बार फॉरेन बायर्स को कंपनी के डिजाइंस पसंद नहीं आए और कॉन्ट्रैक्ट टूटने की कगार पर है। सैंपल दिखाने का इन लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया है। डोरी अपनी फ्रॉक पर एक दुपट्‌टा पहने रहती है। हवेली में उसका दुपट्‌टा छूट जाता है। वहीं मीटिंग के दौरान यह दुपट्‌टा वंश ठाकुश्र लेकर आता है। यही दुपट्‌टा इस कॉन्ट्रैक्ट को बचाने में काम आएगा। इससे यह बात साबित हो जाएगी कि बेटी के कदम जब घर में पड़ते हैं तो वो अशुभ नहीं शुभ होते हैं।