बिग बॉस हाउस में प्रेगनेंट हुई अंकिता लोखंडे, जिगना और रिंकू से की चर्चा: Ankita Lokhande Pregnancy
Ankita Lokhande Pregnancy News

Ankita Lokhande Pregnancy: बिग बॉस सीजन 17 में इन दोनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर की केमिस्ट्री जहां फैंस को पसंद आ रही है तो वही अंकिता लोखंडे की लगातार उनके पति विक्की जैन से लड़ाई हो रही है। दोनों के बीच की लड़ाई कहीं ना कहीं दर्शकों के सामने उनकी एक अलग छवि पेश कर रही है और इसी बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है।

विक्की जैन से शादी करने के बाद अंकिता को लेकर कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, ये बातें कभी सच नहीं निकली लेकिन अब उनके बिग बॉस हाउस में जाने के बाद एक बार फिर इसकी चर्चा होने लगी है।

Also read :करिश्मा मानती है करीना को अपनी इंस्पिरेशन, यह है इनके बॉन्ड की खासियत: Bollywood Siblings Love

अंकिता ने की प्रेग्नेंसी की बात

इस बात की चर्चा ऐसे ही नहीं निकली है बल्कि एक्ट्रेस को खुद इस बारे में बात करते हुए देखा गया है। उन्हें रिंकू और जिगना से बात करते हुए देखा गया जहां वह बोल रही थी कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है। अंकिता की बात सुनकर रिंकू और जितना उन्हें छेड़ने लगते हैं और कहती हैं कि यह तो अच्छी खबर है। इस पर एक्ट्रेस कहती है कि नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता इस घर में पॉसिबल नहीं है यहां तो सब बंद है। इस पर जिगना और रिंकू रहती हैं पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ इस पर अंकित हामी भारती हैं और कहती है मुझे भी वैसा ही कुछ लग रहा है।

अगले साल बेबी प्लानिंग की चर्चा

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता को यह बोलते हुए देखा गया था कि वह अगले साल बेबी प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं। इस दौरान उन्होंने मां बनने की बात पर खुलकर चर्चा की थी और बताया था कि वह इस बारे में सोच रही है। अब बिग बॉस के घर में आकर उनका इस तरह की बात करना इसी और इशारा कर रहा है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...