Bollywood Siblings Love: बॉलीवुड में भाई-बहन का रिश्ता हमेशा ट्रेंड का विषय रहता है, लेकिन उसमें भी बेबो और लोलो का सिस्टर बॉन्ड बॉलीवुड में चर्चा का विषय रहता है। उन दोनों को सालों से एक साथ पार्टी करते, एक साथ काम करते ऑडियंस देखती आई है। करिश्मा और करीना ना सिर्फ़ बहनें बल्कि बेस्ट फ्रेंड भी है। जो एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बन कर जीवन को रंगीन कर रही हैं। इनका रिश्ता बाकी सब रिश्तों से परे है क्योंकि अमूमन देखा जाता है कि शादी के बाद रिश्ते बदल जाते है, लेकिन करिश्मा और करीना के बीच में ऐसी कोई बात नहीं आई। दोनों ने अपने इस खास बॉन्ड को शेयर करने की कई सीक्रेट बताए हैं।
Also read: मां की तरह हिट नहीं हो पाई बॉलीवुड की ये बेटियां: Flop Daughter
छोटी बहन है इंस्पिरेशन
एक बार करीना के चैट शो “वॉट वुमन वॉन्ट” में करिश्मा पहुंची थी, जहां उन्होंने करीना को अपनी इंस्पिरेशन बताया था। करिश्मा ने कहा था कि हम बहुत करीब रहकर बड़े हुए हैं और हमारी परवरिश भी एक साथ ही हुई है, और खास बात यह है कि हम दोनों ही एक ही प्रोफेशन में है। उसमे भी बड़ी बात यह है कि एक प्रोफेशन में रहते हुए भी दोनों सक्सेसफुल और करीब है। करिश्मा ने आगे कहा कि एक प्रोफेशन में होने के बाद दोनों बहनों का करीब होना थोड़ा कॉमन नहीं है ,क्योंकि कहीं ना कहीं लोगों में जलन आ जाती है लेकिन हमारे बीच ऐसे कुछ नहीं है। हम एक दूसरे को सलाह भी देते हैं और एक-दूसरे से सीखते भी है। करिश्मा इस मामले में करीना को इसकी खास वजह मानती है।
एक-दूसरे से खुद को कंपेयर ना करें
अगर रिश्तों में बॉन्ड अच्छा नहीं है तो इसकी सबसे बड़ी वजह आपका एक दूसरे से तुलना करना हो सकता है। कई बार बहनें आपस में ही तुलना करने लगती हैं। एक दूसरे से कंपटीशन करने लगती हैं जिससे रिश्तों में खटास आ जाती है। अपनी बहन से ही कॉम्पिटिशन किसी वजह से भी ठीक नहीं है। अगर आपकी बहन तरक्की कर रही है तो आपको खुश होना चाहिए, उसे मोटिवेशन देना चाहिए। हर किसी की जिंदगी अलग होती है और हमें इसमें उनका सपोर्ट करना चाहिए। करिश्मा और करीना के रिश्ते से यह हमें सीखने को मिलता है कि उनकी लाइफ में चाहे कितने ही उतार- चढ़ाव आए है लेकिन उन्होंने सबको साथ में पार किया है।
साथ में करें इंजॉय
कोशिश करें कि सभी बहनें साथ में पार्टी करें, क्योंकि देखा जाता है कि बहनें साथ मे तो होती है लेकिन उनमें असहजता होती है। ऐसे में आपका रिश्ता किसी भी हाल में मजबूत नहीं होगा। इसकी बजाय जब आप अपने खास पलों को अपनी बहन के साथ शेयर करने लगेंगे, तो आपके बीच प्यार और लगाव बढ़ेगा, वही आप आसानी से एक-दूसरे के साथ मस्ती मज़ाक कर पायेगे।इससे आप अपनी बहन के करीब रहेंगी और असहजता खत्म हो जाएगी।
बड़ी बहन होती है दूसरी मां
अगर आपकी कोई बड़ी बहन है तो आपने यह जरूर नोटिस किया होगा कि चाहे बहनें आपस में कितना भी लड़ लें लेकिन छोटी बहन को बड़ी बहन के आगे कोई कुछ नहीं कह सकता है क्योंकि बड़ी बहन हमेशा छोटे भाई और बहन का मां की तरह खयाल रखती है, गलत पर डाटती और समझाती भी है। तो अगर आप बड़ी हैं तो अपनी छोटी बहन को सपोर्ट करें और अगर आप छोटी हैं तो बड़ी बहन की बातों को समझें, इससे आपके रिश्ते अच्छे होंगे।
