रिलेशनशिप में ये 5 बातें गलती से भी शेयर ना करें
आइए, जानते हैं कि रिलेशनशिप से जुड़ी कौन-कौन सी बातें दूसरों के साथ बिलकुल शेयर नहीं करनी चाहिएI
Relationship Advice: कुछ लोग जब रिलेशनशिप में आते हैं तो वे अपने रिश्ते से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात दूसरों से शेयर करते हैंI खुद से निर्णय लेने के बजाए दूसरों की राय लेना पसंद करते हैंI कभी-कभी अनजाने में वे दूसरों के साथ कुछ ऐसी बातें भी शेयर कर देते हैं, जो उनके पार्टनर को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है और इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाईयां तो होती ही हैं, कई बार ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उनका रिश्ता नाजुक मोड़ पर पहुँच जाता हैI आइए, जानते हैं कि रिलेशनशिप से जुड़ी कौन-कौन सी बातें दूसरों के साथ बिलकुल शेयर नहीं करनी चाहिएI
Also read : रिलेशनशिप में आने से पहले जरूर सीखें ये 5 अच्छी बातें
किसी से भी आपसी लड़ाई-झगड़ों का जिक्र करने से बचें

अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आप अपनी सभी पर्सनल बातें दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो ये आपकी गलती है क्योंकि दूसरों को ये बिलकुल भी नहीं पता है कि आप दोनों का रिश्ता कैसा है और किस बात को लेकर आपके बीच अनबन हुई हैI आप सामने वाले को जो भी और जितना बताते हैं सामने वाला उसी के अनुसार आपको सुझाव देता है और जरुरी नहीं है कि वह सुझाव आपके रिश्ते में भी काम करेI
पैसों से जुड़ी समस्या का जिक्र ना करें

अगर आपके पार्टनर की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी नहीं है, या किसी कारण से आपके पार्टनर किसी फाइनेंसियल समस्या का सामना कर रहे हैं तो कभी भी इस बात का जिक्र किसी से ना करें, क्योंकि लोग आपकी मदद करने के बजाए आपको भड़काने का ही काम करेंगे, इसलिए आपके लिए अच्छा यही होगा कि अपनी इस प्रॉब्लम को लोगों से शेयर करने के बजाए, इस से बाहर निकलने का रास्ता निकालेंI
पार्टनर की पर्सनल चीजें ना शेयर करें

जब दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं तो वे एकदूसरे से अपनी कई पर्सनल बातें शेयर करते हैं, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप उन बातों को दूसरों के साथ भी शेयर करें और सबके सामने अपने पार्टनर का मजाक बनवाएंI ऐसा भी हो सकता है कि जब ये बात आपके पार्टनर को पता चले कि आप अपने बीच की पर्सनल बातें दूसरों से शेयर करती हैं तो आपके पार्टनर को ये बात बिलकुल पसंद ना आए और वे आपको गुस्से में कुछ भला बुरा भी कह दें, इसलिए अच्छा यही होगा आप अपनी पर्सनल बातों को अपने तक ही रखेंI
पार्टनर के पूर्व रिलेशनशिप का जिक्र ना करें

जब आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपको ये बात समझनी पड़ेगी कि आपके पार्टनर आपके साथ हैं, इसलिए कभी भी गलती से भी उनके पूर्व रिलेशनशिप का जिक्र ना करेंI
पार्टनर की तुलना करना
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर बात को लेकर दूसरों से अपने पार्टनर की तुलना करते हैं और पार्टनर में कमी निकालते हैंI ऐसा करना बिलकुल गलत है, क्योंकि हर इन्सान की अपनी पर्सनालिटी होती हैI आप उन्हें दूसरों के जैसा नहीं बना सकते हैं, वे जैसे हैं, उन्हें उसी तरह से स्वीकार करेंI
