रिलेशनशिप से जुड़ी ये 5 बातें किसी से ना करें शेयर, बिगड़ सकती है बात: Relationship Advice
Relationship Advice

रिलेशनशिप में ये 5 बातें गलती से भी शेयर ना करें

आइए, जानते हैं कि रिलेशनशिप से जुड़ी कौन-कौन सी बातें दूसरों के साथ बिलकुल शेयर नहीं करनी चाहिएI

Relationship Advice: कुछ लोग जब रिलेशनशिप में आते हैं तो वे अपने रिश्ते से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात दूसरों से शेयर करते हैंI खुद से निर्णय लेने के बजाए दूसरों की राय लेना पसंद करते हैंI कभी-कभी अनजाने में वे दूसरों के साथ कुछ ऐसी बातें भी शेयर कर देते हैं, जो उनके पार्टनर को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है और इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाईयां तो होती ही हैं, कई बार ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उनका रिश्ता नाजुक मोड़ पर पहुँच जाता हैI आइए, जानते हैं कि रिलेशनशिप से जुड़ी कौन-कौन सी बातें दूसरों के साथ बिलकुल शेयर नहीं करनी चाहिएI

Also read : रिलेशनशिप में आने से पहले जरूर सीखें ये 5 अच्छी बातें

Relationship Advice
Donot Discuss personal fight with anyone

अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आप अपनी सभी पर्सनल बातें दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो ये आपकी गलती है क्योंकि दूसरों को ये बिलकुल भी नहीं पता है कि आप दोनों का रिश्ता कैसा है और किस बात को लेकर आपके बीच अनबन हुई हैI आप सामने वाले को जो भी और जितना बताते हैं सामने वाला उसी के अनुसार आपको सुझाव देता है और जरुरी नहीं है कि वह सुझाव आपके रिश्ते में भी काम करेI

money related problems
Do not Discuss money related problems

अगर आपके पार्टनर की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी नहीं है, या किसी कारण से आपके पार्टनर किसी फाइनेंसियल समस्या का सामना कर रहे हैं तो कभी भी इस बात का जिक्र किसी से ना करें, क्योंकि लोग आपकी मदद करने के बजाए आपको भड़काने का ही काम करेंगे, इसलिए आपके लिए अच्छा यही होगा कि अपनी इस प्रॉब्लम को लोगों से शेयर करने के बजाए, इस से बाहर निकलने का रास्ता निकालेंI

personal things
Do not share your partner’s personal things

जब दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं तो वे एकदूसरे से अपनी कई  पर्सनल बातें शेयर करते हैं, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप उन बातों को दूसरों के साथ भी शेयर करें और सबके सामने अपने पार्टनर का मजाक बनवाएंI ऐसा भी हो सकता है कि जब ये बात आपके पार्टनर को पता चले कि आप अपने बीच की पर्सनल बातें दूसरों से शेयर करती हैं तो आपके पार्टनर को ये बात बिलकुल पसंद ना आए और वे आपको गुस्से में कुछ भला बुरा भी कह दें, इसलिए अच्छा यही होगा आप अपनी पर्सनल बातों को अपने तक ही रखेंI

past relationships
donot Discuss partner’s past relationships

जब आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपको ये बात समझनी पड़ेगी कि आपके पार्टनर आपके साथ हैं, इसलिए कभी भी गलती से भी उनके पूर्व रिलेशनशिप का जिक्र ना करेंI 

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर बात को लेकर दूसरों से अपने पार्टनर की तुलना करते हैं और पार्टनर में कमी निकालते हैंI ऐसा करना बिलकुल गलत है, क्योंकि हर इन्सान की अपनी पर्सनालिटी होती हैI आप उन्हें दूसरों के जैसा नहीं बना सकते हैं, वे जैसे हैं, उन्हें उसी तरह से स्वीकार करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...