सोशल मीडिया पर इस तरह की गलतियाँ करने से बचें
सोशल मीडिया पर की गई गलतियों के कारण कई बार रिश्ता टूट जाता हैI इसलिए अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो सोशल मीडिया पर ये गलतियाँ करने से बचेंI
Relationship Tips For Social Media: आज सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका हैI हम अपने जीवन के हर पल को यहाँ शेयर करना पसंद करते हैं, जैसे कि हमने क्या पहना है, कहाँ जा रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं इत्यादिI इसी आदत के कारण जब हम रिलेशनशिप में आते हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसी कई गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारा रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता है या फिर सोशल मीडिया पर की गई गलतियों के कारण टूट जाता हैI इसलिए अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो सोशल मीडिया पर ये गलतियाँ करने से बचेंI
सोशल मीडिया पर प्रपोज करना

अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं या कोई आपको अच्छा लगता है और आप उसे प्रपोज करने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, इसलिए आप उसे सोशल मीडिया पर सबके सामने प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले एक बार अपने रिश्ते के बारे में अच्छे से सोचेंI ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर को इस तरह से सोशल मीडिया पर प्रपोज करना पसंद ना आए या ये भी हो सकता है कि वो आपका प्रपोजल स्वीकार ना करेI
हर पर्सनल चीज शेयर करने से बचें

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना और इस पर एक्टिव रहना अच्छी बात है लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप इस पर अपने रिलेशनशिप के हर पर्सनल चीजों के बारे में अपडेट करेंI ऐसा करके आप अपने रिश्ते को कम समय दे पाते हैं और आपका ज्यादा समय ये सोचने में ही निकल जाता है कि आज क्या पोस्ट करें कि लोगों की लाइक मिल सकेI सोशल मीडिया पर दिखावा करने के बजाए अपने रिश्ते को समय दें और छोटी-छोटी चीजों को रियल लाइफ में एन्जॉय करना सीखेंI
लड़ाई होने पर सोशल मीडिया पर न बताएं

हर कपल के बीच लड़ाई होती है और रूठना-मनाना चलता रहता है लेकिन इसका ये बिलकुल मतलब नहीं है कि आप इस बात को भी सोशल मीडिया पर जगजाहिर करें कि आज आपका आपके पार्टनर से लड़ाई हो गई है और आप उनसे यहाँ माफ़ी मांग रहे हैंI ऐसा करना आपको भले ही क्यूट लगे लेकिन ऐसा करके आप लोगों के बीच अपने रिश्ते का मजाक बनाते हैं, क्योंकि अगर किसी कारण से आपका रिश्ता नहीं चल पाता है तो लोग आपकी इसी बात को लेकर मजाक बनाते हैंI
पार्टनर के प्रति पजेसिव नेचर दिखाना

आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, वह आपके लिए बहुत खास हैं लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप सोशल मीडिया पर पार्टनर को लेकर पजेसिव हो जाएंI पार्टनर के हर कमेंट के नीचे अपना कमेन्ट कर दें या किसी दूसरे के कमेन्ट पर भी खुद ही रिप्लाई करके जवाब दे दें, भलें ही वह कमेन्ट आपके लिए ना होI आपका इस तरह का व्यवहार पार्टनर के प्रति विश्वास ना होना दिखाता है, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचेंI