सुधा मूर्ति की इन 5 बातों से बनाएं अपना रिश्ता मजबूत: Sudha Murthy Advice
Sudha Murthy Advice

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए सुधा मूर्ति के टिप्स

अगर आप भी खुशहाल वैवाहिक जीवन जीना चाहते हैं तो सुधा मूर्ति के इन टिप्स को अपने रिश्ते में जरूर अपनाएंI

Sudha Murthy Advice: आजकल के कपल जितनी जल्दी शादी के बंधन में बंधते हैं उतनी ही जल्दी उनका रिश्ता भी टूटने के कगार पर पहुँच जाता हैI इसके कई कारण हैं, कपल अपने रिश्ते की नींव को मजबूत बनाने के बजाए एकदूसरे की गलतियों को ही गिनवाते रह जाते हैंI दोनों में से कोई भी खुद में बदलाव नहीं लाना चाहता हैI ये मान लेते हैं कि सामने वाले की ही गलती होती हैI अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है इस बात को सुधा मूर्ति बहुत ही सरल भाषा में समझाती नजर आतीं हैं, साथ ही अपने अनुभव से रिलेशनशिप को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है ये भी बतातीं हैंI अगर आप भी खुशहाल वैवाहिक जीवन जीना चाहते हैं, तो सुधा मूर्ति के इन टिप्स को अपने रिश्ते में जरूर अपनाएंI

एक-दूसरे को बदलने के बजाए अपनाना सीखें

Sudha Murthy Advice
Accept Each Other

अक्सर पति-पति के बीच लड़ाई एकदूसरे की पसंद नापसंद को लेकर होती हैI दोनों चाहते हैं कि सामने वाला उनके अनुसार चीजें करें, चाहते हैं कि पार्टनर उनकी पसंद को अपनाए, जिसकी वजह से ही उन दोनों के बीच काफी लड़ाई होती हैI सुधा मूर्ति के अनुसार कपल अपनी शादीशुदा जिन्दगी में यही सबसे बड़ी गलती करते हैं कि वे एक-दूसरे की पसंद को अपनाने के बजाए एकदूसरे को बदलने की कोशिश करते हैंI आप अपने पार्टनर की पसंद को अपनाना सीखिए फिर देखिये आप दोनों का रिश्ता कितना खूबसूरत और मजबूत बनता हैI    

एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करें

Support Each Other
Support Each Other

पति-पति के रिश्ते में सबसे जरूरी है कि एक-दूसरे को सपोर्ट किया जाएI जिस तरह से पत्नी अपने पति को हर काम में सपोर्ट करती है उसी तरह से पति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी पत्नी को सपोर्ट करेंI ये बिलकुल ना सोचें कि लोग क्या कहेंगे, आपको ये बात समझने की जरूरत है कि ये आपकी जिंदगी है लोगों की नहींI

पार्टनर के साथ दोस्त बन कर रहें

पार्टनर के साथ दोस्त बन कर रहें

आप चाहते हैं कि आप दोनों का रिश्ता स्ट्रांग बने तो अपने पार्टनर पर रूल करने के बजाए पार्टनर से दोस्ती करिए, फिर देखिये आप दोनों का रिश्ता कैसे आराम से चलता हैI

एक दूसरे के प्रति आभार प्रकट करना सीखें

Appreciate each other
Appreciate each other

कभी भी अपने जीवन की तुलना किसी दूसरे से न करेंI आप जैसा जीवन जी रहे हैं उसमें खुश रहने की कोशिश करेंI बल्कि ये ना करें कि हमेशा पार्टनर को बोलते रहें कि देखो उनकी लाइफ कितनी अच्छी हैI अगर आप ऐसा करेंगे तो हमेशा परेशान रहेंगेI आपको ये बात समझने की जरूरत है कि  आपकी प्रतिस्पर्धा आप से है ना कि दूसरों की लाइफ सेI इसलिए हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करें, एक दूसरे के प्रति आभार प्रकट करें ताकि आपके बीच प्यार बढ़ेI

मतभेदों का सम्मान करें

मतभेदों का सम्मान करें

सुधा मूर्ति के अनुसार एक-दूसरे के मतभेदों का सम्मान  करना बहुत जरूरी हैI कोई भी दो व्यक्ति कभी एक जैसे नहीं होतेI हर व्यक्ति अलग होता हैI इसलिए  उसे बदलने के बजाए उसका सम्मान करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...