डेटिंग में न करें ये गलतियाँ, रिश्ता टूट सकता है: Dating Ideas
Dating Ideas

डेट कर रहे हैं तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

डेटिंग में छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता हैI कपल शुरुआती दिनों में ही ऐसी गलतियां कर देते हैं कि उनका रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता हैI

Dating Ideas : डेटिंग यानी प्यार की शुरुआतI डेटिंग में दो लोग एक नए रिश्ते में आते हैं और प्यार की शुरुआत करते हैंI वे अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई नई नई चीजें करते हैं, उन्हें सरप्राइज देकर स्पेशल फील करवाते हैंI उनकी पसंद ना पसंद का पूरा ख्याल रखते हैंI लेकिन कई बार कुछ कपल नया रिश्ता बनने के उत्साह में इतना खो जाते हैं कि वे छोटी छोटी बातों पर ध्यान ही नहीं देते और शुरुआती दिनों में ही ऐसी गलतियां कर देते हैं कि उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है और रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता हैI

अगर आप डेटिंग और रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में हैं तो ये गलतियाँ करने से बचेंI  

एक्स के साथ तुलना ना करें

Dating Ideas
Don’t compare with your ex

जब भी आप किसी को डेट कर रहे हैं तो भूलकर भी एक्स के बारे में बात ना करेंI कई लड़कियों की आदत होती है कि वो बात बात पर अपने एक्स के बारे में बात करती हैं कि मेरा एक्स ऐसा था, मेरे लिए ये स्पेशल चीजें करता थाI कुछ लड़कियां तो जान कर अपने पार्टनर को इनसिक्योर करवाने के लिए एक्स के बारे में बातें करती हैंI डेटिंग में हमेशा याद रखें आप जिसको अभी डेट कर रही हैं वो आपका प्रेजेंट है, इसलिए प्रेजेंट पार्टनर के बारे में ही बात करेंI

बहुत ज्यादा कॉल मैसेज करने से बचें

बहुत ज्यादा कॉल मैसेज करने से बचें
Dating Ideas Tips

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम रिलेशनशिप में आते हैं तो पार्टनर को हर समय कॉल मैसेज करने लगते हैं और अगर पार्टनर रिस्पांस ना करे तो झगड़ा करने लगते हैंI तुम्हारे पास मेरे लिए तो टाइम नहीं है, बहुत ज्यादा बिजी हो गए, पहले तो ऐसा नहीं होता था, इस तरह की बातें करने लगते हैंI ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि आप अगर फ्री हैं तो सामने वाला भी उस समय फ्री हो, हो सकता है कि वो उस समय किसी दूसरे काम में बिजी होI आपका रिश्ता स्मूथ चले इसके लिए आप ये कर सकती हैं कि कॉल के लिए एक समय तय कर लें, उसी समय पर दोनों एक दूसरे से बात करेंI आप दोनों चाहें तो बीच बीच में एक दूसरे को मैसेज कर के भी बात कर सकते हैंI

अपने बारे में झूठ बोलने से बचें

Relationship Tips

अगर आप अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं तो झूठ बोलने से बचेंI आप जैसे हैं जो हैं पार्टनर के सामने वैसा ही दिखाएँ, ऐसा बिलकुल ना करें कि इम्प्रेस करने के लिए अपने बारे में झूठी झूठी बातें बताएंI अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक है क्योंकि जब पार्टनर को आपकी सच्चाई के बारे में पता चलेगा तो आपका रिश्ता टूटने के कगार पर होगाI

किसी और को डेट करने की गलती ना करें

Date

कभी भी भूल कर ऐसा ना करें कि आप पहले से ही किसी रिलेशन में हों और फिर भी डेटिंग कर रहे हैंI अगर आप ऐसी गलती कर रहे हैं तो सुधर जाइए क्योंकि ऐसा करके आप अपने साथ साथ और भी दो लोगों की फीलिंग्स के साथ खेल रहे हैंI

बहुत ज्यादा पज़ेसिव न हों

Relationship

अगर आपका पज़ेसिव नेचर है तो जितनी जल्दी हो सके अपने इस नेचर को बदल डालें क्योंकि जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं, तो आपका पज़ेसिव नेचर आपके पार्टनर को आपसे दूर भी कर सकता हैI  

हमेशा वीडियो कॉल पर बात करने के लिए न कहें

Relationship Advice

आज वीडियो कॉल आसान हो गया हैI हर कपल वीडियो कॉल पर बात करना पसंद करते हैंI लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि हर समय केवल वीडियो कॉल पर ही बात करने की डिमांड ना करें, ऐसा करने से सामने वाले को ये लगेगा की आपका नेचर जासूसी वाला है इसलिए आप बार बार वीडियो कॉल पर बात करके देखना चाहते हैं कि आपका पार्टनर क्या कर रहा हैI वीडियो कॉल पर बात करें लेकिन कभी कभी नार्मल कॉल पर भी बात करने की आदत डालेंI

अपना फैसला थोपने से बचें

Decision

जब कपल एक दूसरे को डेट करते हैं तब उनके बीच सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि वे अपना फैसला अपने पार्टनर पर थोपना शुरू कर देते हैंI वे पार्टनर के साथ चीजों को डिस्कस नहीं करते हैं, बस अपना फैसला बता देते हैंI अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो एक बार सोच के देखिये की अगर कोई आपके साथ ऐसा करेगा तो आपको कैसा लगेगा, क्या आप बिना कुछ कहे उस फैसले को मान लेंगेI नहीं ना तो जब आप उस फैसले को नहीं मानेंगे तो अपने पार्टनर पर भी दबाव ना डालेंI

लड़ाई होने के बाद रिश्ता तोड़ने की धमकी न दें

Physical Relation

ये अक्सर देखने को मिलता है कि कपल के बीच जब भी लड़ाई होती है तो कपल एक दूसरे को रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगते हैंI जब आप किसी को डेट कर रहे हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती करने से बचें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपकी धमकियों के कारण पार्टनर परेशान होकर आपको इग्नोर करना शुरू कर देता हैI

दूसरे कपल से तुलना करने से बचें

रिश्ते में ये सबसे जरूरी है कि आप कभी भी अपने रिश्ते की तुलना किसी दूसरे से ना करेंI आज कल ये बहुत देखने को मिलता है कि कपल सोशल मीडिया पर दूसरे कपल्स को देख कर तुलना शुरू कर देते हैं, अपना रिलेशन भी वैसा ही बनाने की कोशिश करने लगते हैंI अगर नहीं बन पाता तो एक दूसरे पर प्रेशर डालने लगते हैंI आपको ये बात समझने की जरूरत है कि सोशल मीडिया पर आपको जो कुछ दिखाई देता है उसमें पूरी सच्चाई नहीं होती हैI ये जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया पर जो कपल हैप्पी दिखाई दे रहे हैं वो रियल लाइफ में भी एकदूसरे के साथ भी उतने ही खुश हों, इसलिए किसी दूसरे से तुलना करने के बजाए अपने रिश्ते को हैप्पी बनाने के लिए कोशिश करेंI

फिजिकल रिलेशन  के लिए फोर्स ना करें

रिलेशन में डेटिंग के दौरान इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें कि आप पार्टनर को कभी भी फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए प्रेशर ना बनायेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पार्टनर को यही लगेगा की आप केवल फिजिकल रिलेशन के लिए उनके साथ हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...