फ्रेंड के एक्स के साथ डेटिंग को लेकर अलर्ट रहें
किसी को पसंद करना डेट करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन अगर आप अपनी ही दोस्त के एक्स को डेट कर रही है, तो आपको संभल कर आगे बढ़ना होगा।
Dating Tips: किसी के प्रति आकर्षण स्वाभाविक है, लेकिन अगर ये आकर्षण अपनी ही दोस्त के एक्स पार्टनर के साथ आप महसूस कर रही हैं, तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है I आपके दिमाग में कई तरह की बातें आ रही होंगी। एक तरफ दोस्ती है और दूसरी तरफ नए रिश्तों से जुड़ी आपकी भावनाएं। एक तरफ दोस्त को खोने का भी डर सताता है, तो दूसरी तरफ प्यार से मुंह मोड़ने में भी हिचकता है।
दोस्ती के रिश्ते परवाह और विश्वास पर टिके होते हैं, लेकिन बात जब प्यार की आती है, तो हम सारे रिश्तों को दरकिनार कर देते हैI किसी को पसंद करना या उन्हें डेट करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन अगर आप अपनी ही दोस्त के एक्स को डेट कर रही है, तो आपको बेहद संवेदनशील होने की ज़रूरत है।
यह भी देखे-जानिए क्या है पोस्ट ब्रेकअप ग्लो: Post Breakup Glow
ऐसा इसलिए भी होता है कि आप अपनी दोस्त और उसके पार्टनर की कॉमन फ्रेंड होंगी या आप लोग एक दूसरे से कई बार मिले भी होंगेI बाद में आपकी दोस्त का ब्रेकअप भी हो गया होगा, लेकिन आप के एक्स से संपर्क में रहे होI धीरे-धीरे उसे पसंद भी करने लगी हो और डेट भी करने लगी हो, तो आपको थोड़ा संभलने की जरुरत है I
Dating Tips: ब्रेकअप की वजह जानें

अगर आप इस रिलेशन में जाने का मन बना चुकी हैं, तो पहले ये जानने की कोशिश करें कि आपकी दोस्त और उनके एक्स में ब्रेकअप की वजह क्या थी? दोनों इस रिश्ते को लेकर कितने सीरियस थे और इनका रिश्ता कितना लंबा थाI इन सब बातों को जानने के बाद ही कोई निर्णय लेंI
अपनी दोस्त को इस बारे में बताएं

आपको अपनी फ्रेंड से इस बारे में खुलकर बात करने की जरुरत है, उनसे कुछ भी ना छुपाएंI आपको ये जानने की जरुरत है कि आपके और दोस्त के एक्स के रिलेशन से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है I उसके मन में एक्स पार्टनर के लिए कोई भावनाएं तो नहीं है। अगर उसके मन में अब भी अपने एक्स पार्टनर के लिए जगह है, तो आपको सतर्क रहने की जरुरत हैI इसलिए कोई भी कदम सोच समझ कर बढ़ाएं, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ेI
दोनों से एक-दूसरे का जिक्र ना करें

जब आप अपनी दोस्त के एक्स को डेट कर ही रही हैं, तो बार-बार उन्हें उनके पुराने रिश्ते की याद ना दिलाएं और ना ही अपनी दोस्त को याद दिलाएंI ऐसा करने से आप तीनों के रिश्ते पर खराब असर पर सकता हैI
अगर आप उस रिश्ते में आगे जाने के लिए तैयार हैं, तो इन बातों को ज़रूर याद रखें और अपने दोनों रिश्तों की खूबसूरती बनाए रखें।
