बीके शिवानी की इन बातों से बनाएं रिश्ते मजबूत
आइए जानें कि बीके शिवानी की छोटी-छोटी बातों से आप कैसे रिश्ते में मिठास घोल कर अपने रिश्तों को खूबसूरत बना सकती हैंI
BK Shivani Relationship Advice: अक्सर हम रिश्तों में छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज हो जाते हैंI कोई हमें कुछ कह देता है तो हम उस बात का बुरा मान जाते हैं और उनसे बात करना बंद कर देते हैंI आपसी मनमुटाव को बैठ कर बात कर सुलझाने के बजाए हम सोचते हैं कि मैं क्यों करूँ शुरुआतI इस संबंध में बीके शिवानी कहती हैं कि किसी भी रिश्ते में निगेटिव वायब्रेशन जहर के सामान काम करता है, इससे रिश्तों में गांठ पड़ जाती है I इसे जितनी जल्दी आपस में सुलझा लिया जाए उतना ही अच्छा है, क्योंकि अगर रिश्ते ज्यादा उलझ गए तो उन्हें संभालना मुश्किल होता हैI
आइए जानें कि बीके शिवानी की छोटी-छोटी बातों से आप कैसे रिश्ते में मिठास घोल कर अपने रिश्तों को खूबसूरत बना सकती हैंI
रिश्ते में गलतफहमी ना आने दें

गलतफहमी हमेशा रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है अर्थात हम किसी को बिना जाने ही अगर किसी के लिए अपने मन में कोई धारणा बना लेते हैं तो हम कभी भी उस रिश्ते से पूरी तरह से नहीं जुड़ पाते हैंI हमारे मन में उस रिश्ते को लेकर हमेशा कोई ना कोई शंका जरुर बनी रहती है और इसी कारण से रिश्ते में गलतफहमी भी बढ़ती जाती हैI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि हर रिश्ते के प्रति अपना सकारात्मक नजरिया रखें और कभी रिश्ते में कोई गलतफहमी आ जाए तो उसे तुरंत दूर करेंI
रिश्तों में प्यार डालने की कोशिश करें

प्यार में बहुत ताकत होती है, प्यार ही हमारे रिश्तों को आपस में जोड़ने का काम करती हैI आप दूसरों को जितना प्यार देंगे बदले में आपको भी उतना ही प्यार मिलेगाI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि हर किसी को प्यार देंI अगर कोई आपको नापसंद भी करें तो भी आप उसे प्यार दें, आप खुद देखेंगे कि एक समय के बाद वह व्यक्ति भी आपको प्यार करना शुरू कर देगाI
रिश्तों में क्रोध ना दिखाएँ

आपने कभी देखा है क्या कि आग को आग से बुझाया जा सकता है, नहीं नाI आग को बुझाने के लिए हमेशा पानी की जरूरत पड़ती हैI लेकिन हम ये बात नहीं समझते हैंI जब कोई गुस्से में कुछ कहता है तो हम उससे ज्यादा गुस्सा दिखाना शुरू कर देते हैं और झगड़ने लगते हैंI पर जब भी कोई गुस्सा दिखाए तो उस वक्त आप पानी की तरह शांत रहें ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सकेI
आपसी मनमुटाव को बातचीत से सुलझाएं

कभी भी रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि उनके बीच कितनी अच्छी तालमेल हैI बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि वे कैसे अपने बीच के मनमुटाव को दूर करते हैंI इसलिए जब भी रिश्तों में कोई मनमुटाव हो तो बिना किसी हिचक के तुरंत बातचीत कर उन्हें दूर करेंI
दूसरों की देखा देखी करने से बचें

हर किसी के रिश्ते अलग होते हैं इसलिए दूसरों की देखा देखी करने के बजाए आप अपने रिश्तों के बारे में सोचें और उसे अपने तरीके से बेहतर बनाने की कोशिश करेंI
