बीके शिवानी की इन 5 बातों से रिश्ते में घोलें मिठास: BK Shivani Relationship Advice
BK Shivani Relationship Advice

बीके शिवानी की इन बातों से बनाएं रिश्ते मजबूत

आइए जानें कि बीके शिवानी की छोटी-छोटी बातों से आप कैसे रिश्ते में मिठास घोल कर अपने रिश्तों को खूबसूरत बना सकती हैंI

BK Shivani Relationship Advice: अक्सर हम रिश्तों में छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज हो जाते हैंI कोई हमें कुछ कह देता है तो हम उस बात का बुरा मान जाते हैं और उनसे बात करना बंद कर देते हैंI आपसी मनमुटाव को बैठ कर बात कर सुलझाने के बजाए हम सोचते हैं कि मैं क्यों करूँ शुरुआतI इस संबंध में बीके शिवानी कहती हैं कि किसी भी रिश्ते में निगेटिव वायब्रेशन जहर के सामान काम करता है, इससे रिश्तों में गांठ पड़ जाती है I इसे जितनी जल्दी आपस में सुलझा लिया जाए उतना ही अच्छा है, क्योंकि अगर रिश्ते ज्यादा उलझ गए तो उन्हें संभालना मुश्किल होता हैI  

आइए जानें कि बीके शिवानी की छोटी-छोटी बातों से आप कैसे रिश्ते में मिठास घोल कर अपने रिश्तों को खूबसूरत बना सकती हैंI

रिश्ते में गलतफहमी ना आने दें

BK Shivani Relationship Advice
relationship tips

गलतफहमी हमेशा रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है अर्थात हम किसी को बिना जाने ही अगर किसी के लिए अपने मन में कोई धारणा बना लेते हैं तो हम कभी भी उस रिश्ते से पूरी तरह से नहीं जुड़ पाते हैंI हमारे मन में उस रिश्ते को लेकर हमेशा कोई ना कोई शंका जरुर बनी रहती है और इसी कारण से रिश्ते में गलतफहमी भी बढ़ती जाती हैI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि हर रिश्ते के प्रति अपना सकारात्मक नजरिया रखें और कभी रिश्ते में कोई गलतफहमी आ जाए तो उसे तुरंत दूर करेंI

रिश्तों में प्यार डालने की कोशिश करें

love in relationship
love in relationship

प्यार में बहुत ताकत होती है, प्यार ही हमारे रिश्तों को आपस में जोड़ने का काम करती हैI आप दूसरों को जितना प्यार देंगे बदले में आपको भी उतना ही प्यार मिलेगाI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि हर किसी को प्यार देंI अगर कोई आपको नापसंद भी करें तो भी आप उसे प्यार दें, आप खुद देखेंगे कि एक समय के बाद वह व्यक्ति भी आपको प्यार करना शुरू कर देगाI

रिश्तों में क्रोध ना दिखाएँ

anger
anger

आपने कभी देखा है क्या कि आग को आग से बुझाया जा सकता है, नहीं नाI आग को बुझाने के लिए हमेशा पानी की जरूरत पड़ती हैI लेकिन हम ये बात नहीं समझते हैंI जब कोई गुस्से में कुछ कहता है तो हम उससे ज्यादा गुस्सा दिखाना शुरू कर देते हैं और झगड़ने लगते हैंI पर जब भी कोई गुस्सा दिखाए तो उस वक्त आप पानी की तरह शांत रहें ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सकेI

आपसी मनमुटाव को बातचीत से सुलझाएं

no grudges
no grudges

कभी भी रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि उनके बीच कितनी अच्छी तालमेल हैI बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि वे कैसे अपने बीच के मनमुटाव को दूर करते हैंI इसलिए जब भी रिश्तों में कोई मनमुटाव हो तो बिना किसी हिचक के तुरंत बातचीत कर उन्हें दूर करेंI

दूसरों की देखा देखी करने से बचें

no competition
no competition

हर किसी के रिश्ते अलग होते हैं इसलिए दूसरों की देखा देखी करने के बजाए आप अपने रिश्तों के बारे में सोचें और उसे अपने तरीके से बेहतर बनाने की कोशिश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...