Healthy Relation Balance: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसके रिश्ते उसके सामाजिक संबंधों का आधार I रिश्तो में दरार पड़ने से मनुष्य मानसिक रूप से अशांत हो जाता है और रिश्तो में मिठास उसके जीवन में मिठास घोल देती है l अपने जीवन में इन रिश्तों को निभा कर चलना किसी चैलेंज से कम नही है I किसी रिश्ते में कब देना है और समझौता करके चलना है और कब बहुत अधिक देना बंद करना है, यह आर्ट होना एक हेल्थी बैलेंस बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बात है I

यह खुद के सेल्फ रिस्पेक्ट और ओवरऑल इमोशनल वेल बीइंग को बनाए रखने के लिए भी बहुत जरूरी है I जहां लेना और देना किसी भी हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है साथ ही यह पहचान होना भी जरूरी है कि कब आपकी उदारता का फायदा उठाया जा रहा है और कब यह आपकी खुशी पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है I यहां पर कुछ ऐसी सिचुएशंस का जिक्र किया गया है जब आपको रिश्तो में बहुत ज्यादा ना देकर बैलेंस बनाने की जरूरत है I

Also read: Fallen In Love: क्या आपको भी हो गया है प्यार

रिश्तों में थकावट महसूस कर रहे हैं

Healthy Relation Balance
Are You Finding Yourself Emotionally Exhausted By the demands Of the Relationship

यदि आप खुद को किसी रिश्ते में इमोशनली थका हुआ महसूस करते हैं तो यह एक संकेत हो सकता है कि आप बहुत अधिक दे रहे हैं l इसके लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी जरूरतों और वेल बीइंग को प्राथमिकता दें l खुश और तृप्त रहने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी रिश्ते में आपकी भी जरूरतें पूरी हों I अगर आप देते ही जाते हो तो दूसरा आपके इस स्वभाव को हल्के में लेना शुरू कर देता है I

एकतरफ़ा प्रयास महसूस कर रहे हैं

Is Your Generousity Taken For Granted
Are your Efforts Unreciprocated

एक हेल्दी रिलेशनशिप की पहचान आपसी देन लेन से होती है I यदि आप लगातार यह महसूस करते हैं कि बदले में सराहना या कोई भी प्रयास प्राप्त किए बिना खाली दे ही रहे हैं तो यह एक खतरे का संकेत है I जब भी आप अपने पार्टनर की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपने पर्सनल गोल्स और बाउंड्रीज को छोड़ देते हो तो इससे आपके अंदर नाराजगी और असंतोष पैदा हो सकता है I

रिश्तों में सीमा निर्धारित करें

Boundries
Set Healthy Boundaries

यदि आप अपने साथी को सपोर्ट करते रहते हैं और देते ही रहते हैं और आपके प्रयासों के बावजूद उसके कार्यों और व्यवहार से बार-बार निराश होते हैं, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपकी उदारता को महत्व नहीं दिया जा रहा है या उसकी सरहाना नहीं की जा रही है I किसी रिश्ते में बहुत अधिक देने से कभी-कभी आपके अपने पर्सनल गोल्स नैगलैक्ट हो सकते हैं I रिश्ते से बाहर अपनी इंडिविजुएलिटी, अपनी आकांक्षाएं और अपने सपनों को पूरा करना आवश्यक है I

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...