शादी के बाद भी अपने भाई-बहन के ऐसे रहें करीब
आप अपनी समझदारी से आसानी से शादी के बाद भी अपने भाई-बहन के साथ खूबसूरती से अपना रिश्ता निभा सकती हैंI
Brother-Sister Relation: शादी के बाद एक लड़की के जीवन में कई नए रिश्ते जुड़ते हैंI वह अपने उन सभी नए रिश्तों को जानने और निभाने में इतनी व्यस्त हो जाती है कि अनजाने में ही अपने भाई-बहन से दूर हो जाती है, उनके लिए समय नहीं निकाल पाती हैI कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि उसके मन में ही यह ख्याल आने लगता है कि उसके भाई-बहन अब उससे प्यार नहीं करते हैं, शायद इसलिए अब उनके रिश्ते में दूरियां आ गई हैंI लेकिन असल में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता हैI आप अपनी समझदारी से आसानी से शादी के बाद भी अपने भाई-बहन के साथ खूबसूरती से अपना रिश्ता निभा सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-
Also read : अपनी होने वाली भाभी को दें ये 5 खास उपहार, रिश्ते में आएगी मिठास: Gift Ideas For Bhabhi
समय निकाल कर बात करें

यह ठीक है कि शादी के बाद आपके जीवन में कई नए रिश्ते जुड़ गए हैं और आप अपने उन रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करने में व्यस्त हैंI पर इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप अपने भाई-बहन को भूल जाएँ और उनके लिए समय ना निकालेंI शादी के बाद आपकी जिम्मेदारी अपने ससुराल वालों के प्रति जितनी है, उतनी ही अपने मायके वालों के प्रति भी हैI ऐसा बिलकुल ना करें कि उनसे केवल पांच मिनट के लिए बात करें और आप व्यस्त है बोल कर फोन रख दें, बल्कि अपने भाई-बहन से बात करने के लिए समय निकालें और सुकून से उनसे थोड़ी देर बात करेंI
अपने घर रहने के लिए बुलाएँ

अगर आप मायके जाकर अपने भाई-बहन के साथ प्यार भरा समय नहीं बिता सकती हैं तो आप अपने भाई-बहन को अपने घर पर रहने के लिए बुलाएँI इससे आपको उनके साथ प्यार भरा समय बिताने का मौका मिलेगा और शादी के बाद आपकी बॉन्डिंग भी मजबूत होगीI
भाई-बहन को दें खूबसूरत उपहार

जी हाँ, जैसा कि आप जानती ही हैं कि उपहार सभी को बहुत पसंद आते हैं, इसलिए आप अपने भाई-बहन को खुश करने के लिए उन्हें उनका पसंदीदा उपहार देंI आप चाहें तो उन्हें अपने हाथों से भी उपहार बना कर दे सकती हैंI यकीन मानिए हाथों से बना उपहार आपके भाई-बहन को काफी पसंद आएगाI
वीडियो कॉल पर करें बात
आज वीडियो कॉल की सुविधा ने दूरियों को कम कर दिया हैI आप दुनिया के किसी भी कोने से अपनों के साथ बात कर सकते हैंI वीडियो कॉल में आप अपनों को देख सकते हैं और दिल खोल कर अपनी बातें बता सकते हैंI यह ठीक है कि आप अपने भाई-बहन से रोज बात नहीं कर सकती हैं, लेकिन जब भी उनसे बात करें तो अच्छे से समय निकाल कर बात करेंI
भाई-बहन से मांगे सुझाव

शादी के बाद आप भले ही अपने भाई-बहन से दूर रहती हैं, लेकिन उनके करीब रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं में उनसे सुझाव मांगे ताकि वो आपको सही मार्गदर्शन दे सकें और उनको भी ऐसा लगे कि वे आपके पास हैंI
