शादी के बाद बदल जाता है भाई-बहन का रिश्ता, भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां: Brother-Sister Relationship Advice
Brother-Sister Relationship Advice

शादी के बाद भाई-बहन ऐसे बरकरार रखें अपना प्यार

रिश्ते की खूबसूरती और मिठास बरक़रार रखने के लिए अच्छा यही होगा कि शादी से पहले ही कुछ खास बातों को अच्छे समझ लिया जाए ताकि भाई-बहन के रिश्ते में कोई मनमुटाव ना होI

Brother-Sister Relationship Advice: भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल और खास होता हैI इस रिश्ते में रूठना-मनाना लगा रहता है, लेकिन बहन की शादी के बाद इस रिश्ते में कुछ चीजें बदल जाती हैंI अगर भाई-बहन दोनों ही कुछ खास बातों का ध्यान ना रखें तो इस रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैंI इसलिए इस रिश्ते की खूबसूरती और मिठास बरक़रार रखने के लिए अच्छा यही होगा कि शादी से पहले ही कुछ खास बातों को अच्छे समझ लिया जाए ताकि भाई-बहन के रिश्ते में कोई मनमुटाव ना होI

Also read : जब भाई-बहन बन जाएं एक दूसरे के दुश्मन

Brother-Sister Relationship
Avoid sharing things about in-laws

शादी से पहले भले ही आप अपने भाई को हर छोटी बात बताती होंगी, लेकिन शादी के बाद अब आपको अपनी कुछ पर्सनल बातें अपने तक ही रखना सीखना होगाI आप ससुराल की छोटी-छोटी बातें अपने भाई को बताने से बचें और ना ही भाई से ससुराल की बुराई करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो इसकी वजह से अपने ससुराल के बारे में भाई के मन में नकारात्मक छवि बनाती हैंI ऐसा भी हो सकता है कि आपका भाई आपके ससुराल ना आना चाहे या आने के बाद ससुराल वालों के साथ अच्छे से बातचीत ना करेंI

Phone Talk
Do not talk to your brother on the phone for hours

शादी के बाद अपने भाई की याद आना लाजिमी है, इसलिए आप अपने इमोशंस को थोड़ा कंट्रोल में रखेंI अगर आप इमोशनल होकर भाई को बार-बार फोन करेंगी और घंटों भाई के साथ फोन पर ही व्यस्त रहेंगी, तो आपका ऐसा करना आपके ससुराल वालों को अच्छा नहीं लगेगाI वे सोचेंगे कि आप अपने भाई को हर छोटी-छोटी बात बता रही हैं और ससुराल की बुराई कर रही हैंI

Brother's Life
Do not interfere in your brother’s life

शादी से पहले की बात अलग होती है, लेकिन शादी के बाद हर रिश्ते में बदलाव आ जाता है, इसलिए आप शादी के बाद अपने भाई की लाइफ में दखल देना बंद कर देंI आपका भाई समझदार है, उसे अच्छे से पता है कि उसके लिए क्या अच्छा है और नहींI अगर आप भाई की लाइफ में बहुत ज्यादा दखल देती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आपका ऐसा करना आपकी भाभी को पसंद ना आए और आपकी इस आदत के कारण आपके भाई-भाभी में लड़ाई होI

financial pressure
Do not put financial pressure on your brother

आप हर त्यौहार पर अपने ससुराल वालों को खुश करने के लिए भाई को एक लिस्ट थमा देती हैं तो आपका ऐसा करना गलत हैI आप ऐसा करके अपने भाई के ऊपर फाइनेंसियल दबाव डालती हैंI ऐसा करने के बजाए यह समझना चाहिए कि भाई का भी अपना परिवार है और आपके ऐसा करने के कारण भाई के ऊपर बोझ पड़ता हैI

brother's help
Avoid asking for brother’s help in every work

शादी से पहले आप हर काम में अपने भाई की मदद लेती होंगी, लेकिन अगर आप शादी के बाद भी ऐसा ही करती हैं, तो जल्दी से अपनी इस आदत को बदलिए, क्योंकि आपके ऐसा करने से अपने पार्टनर को बुरा लग सकता हैI उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप उन्हें इतना सक्षम नहीं मानती हैं कि वे आपकी मदद कर पाएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...