शादी के बाद भाई-बहन ऐसे बरकरार रखें अपना प्यार
रिश्ते की खूबसूरती और मिठास बरक़रार रखने के लिए अच्छा यही होगा कि शादी से पहले ही कुछ खास बातों को अच्छे समझ लिया जाए ताकि भाई-बहन के रिश्ते में कोई मनमुटाव ना होI
Brother-Sister Relationship Advice: भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल और खास होता हैI इस रिश्ते में रूठना-मनाना लगा रहता है, लेकिन बहन की शादी के बाद इस रिश्ते में कुछ चीजें बदल जाती हैंI अगर भाई-बहन दोनों ही कुछ खास बातों का ध्यान ना रखें तो इस रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैंI इसलिए इस रिश्ते की खूबसूरती और मिठास बरक़रार रखने के लिए अच्छा यही होगा कि शादी से पहले ही कुछ खास बातों को अच्छे समझ लिया जाए ताकि भाई-बहन के रिश्ते में कोई मनमुटाव ना होI
Also read : जब भाई-बहन बन जाएं एक दूसरे के दुश्मन
ससुराल की बातें शेयर करने से बचें

शादी से पहले भले ही आप अपने भाई को हर छोटी बात बताती होंगी, लेकिन शादी के बाद अब आपको अपनी कुछ पर्सनल बातें अपने तक ही रखना सीखना होगाI आप ससुराल की छोटी-छोटी बातें अपने भाई को बताने से बचें और ना ही भाई से ससुराल की बुराई करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो इसकी वजह से अपने ससुराल के बारे में भाई के मन में नकारात्मक छवि बनाती हैंI ऐसा भी हो सकता है कि आपका भाई आपके ससुराल ना आना चाहे या आने के बाद ससुराल वालों के साथ अच्छे से बातचीत ना करेंI
भाई से घंटों फोन पर बात ना करें

शादी के बाद अपने भाई की याद आना लाजिमी है, इसलिए आप अपने इमोशंस को थोड़ा कंट्रोल में रखेंI अगर आप इमोशनल होकर भाई को बार-बार फोन करेंगी और घंटों भाई के साथ फोन पर ही व्यस्त रहेंगी, तो आपका ऐसा करना आपके ससुराल वालों को अच्छा नहीं लगेगाI वे सोचेंगे कि आप अपने भाई को हर छोटी-छोटी बात बता रही हैं और ससुराल की बुराई कर रही हैंI
भाई की लाइफ में दखल ना दें

शादी से पहले की बात अलग होती है, लेकिन शादी के बाद हर रिश्ते में बदलाव आ जाता है, इसलिए आप शादी के बाद अपने भाई की लाइफ में दखल देना बंद कर देंI आपका भाई समझदार है, उसे अच्छे से पता है कि उसके लिए क्या अच्छा है और नहींI अगर आप भाई की लाइफ में बहुत ज्यादा दखल देती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आपका ऐसा करना आपकी भाभी को पसंद ना आए और आपकी इस आदत के कारण आपके भाई-भाभी में लड़ाई होI
भाई पर फाइनेंसियल दबाव ना डालें

आप हर त्यौहार पर अपने ससुराल वालों को खुश करने के लिए भाई को एक लिस्ट थमा देती हैं तो आपका ऐसा करना गलत हैI आप ऐसा करके अपने भाई के ऊपर फाइनेंसियल दबाव डालती हैंI ऐसा करने के बजाए यह समझना चाहिए कि भाई का भी अपना परिवार है और आपके ऐसा करने के कारण भाई के ऊपर बोझ पड़ता हैI
हर काम में भाई की मदद मांगने से बचें

शादी से पहले आप हर काम में अपने भाई की मदद लेती होंगी, लेकिन अगर आप शादी के बाद भी ऐसा ही करती हैं, तो जल्दी से अपनी इस आदत को बदलिए, क्योंकि आपके ऐसा करने से अपने पार्टनर को बुरा लग सकता हैI उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप उन्हें इतना सक्षम नहीं मानती हैं कि वे आपकी मदद कर पाएंI
