Aloe Vera for Dandruff: एलोवेरा किसी मैजिकल प्लांट से कम नहीं है। यह आपकी सेहत से लेकर स्किन व बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में कारगर है। मानसून में जब आपको अपने बालों को मैनेज करने में परेशानी होती है और इस मौसम में डैंड्रफ के कारण बहुत अधिक खुजली होती है तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल ना केवल आपकी स्कैल्प को शांत करता है और उसे ठंडक का अहसास करवाता है। बल्कि इससे डैंड्रफ की शिकायत भी आसानी से दूर होती है।
एलोवेरा स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे जल्दी से फंगस ग्रोथ नहीं होती है और आपको डैंड्रफ की शिकायत का सामना नहीं करना पड़ता है। इसी तरह, एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को आराम पहुंचाने और रूसी के कारण होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि डैंड्रफ की शिकायत को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किस तरह करें-
Also read: एलोवेरा गर्मियों में स्किन पर लाएगा ज्यादा निखार,जानिए कैसे: Aloe vera Benefits In Summer
एलोवेरा डैंड्रफ पर किस तरह काम करता है?

अगर आपको डैंड्रफ की शिकायत है तो एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपके लिए कई मायनों में लाभदायक हो सकता है-
- एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प को आराम पहुंचाने और डैंड्रफ के कारण होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- डैंड्रफ अक्सर मैलासेज़िया नामक यीस्ट जैसे फंगस के कारण होता है। एलोवेरा के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर इन फंगस की मौजूदगी को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- एलोवेरा स्कैल्प को गहराई से हाइड्रेशन प्रदान करता है, जिससे आपको सूखापन और परतदारपन की शिकायत नहीं होती है, जो डैंड्रफ के सामान्य लक्षण हैं।
- एलोवेरा में मौजूद एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाने और नई कोशिकाओं के पुनर्जनन को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं, जिससे डैंड्रफ काफी कम होता है।
- एलोवेरा स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस का विकास जल्दी से नहीं हो पाता है।
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो एलोवेरा और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
- अब एलोवेरा जेल को टी ट्री ऑयल के साथ मिलाएं।
- आप तैयार मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- आखिरी में, माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें।
- आप इस उपाय को सप्ताह में एक बार अपना सकत हैं।
एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल
अगर एलोवेरा को एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जाता है तो इससे भी डैंड्रफ पर काबू पाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
- एलोवेरा जेल में एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिक्स करें।
- तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।
- इस उपाय को सप्ताह में एक बार अपनाया जा सकता है।
- अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो आप इस उपाय को अपनाने से बचें।
एलोवेरा और नीम का करें इस्तेमाल

नीम के एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप इसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- मुट्ठी भर नीम के पत्ते
इस्तेमाल का तरीका-
- नीम के पत्तों को पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए।
- अब पानी को छान लें और ठंडा होने दें।
- नीम के पानी को एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं।
- इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- आप सप्ताह में एक बार एलोवेरा और नीम के इस उपाय को अपना सकते हैं।
एलोवेरा और दही का करें इस्तेमाल
दही आपकी स्कैल्प को सूदिंग अहसास करवाता है और इसलिए डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली व जलन से आपको राहत मिलती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 बड़े चम्मच दही
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एलोवेरा जेल को दही के साथ तब तक मिलाएं जब तक एक स्मूथ पेस्ट ना बन जाए।
- तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश कर लें।
- आप इसे सप्ताह में 1-2 बार आसानी से लगा सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू के रस का करें इस्तेमाल

एलोवेरा को नींबू के रस के साथ मिक्स करके भी अप्लाई किया जा सकता है। यह आपकी स्कैल्प को बेहतर तरीके से क्लीन करने में मदद करता है, जिससे डैंड्रफ से राहत मिलती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं।
- तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, इसे माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें।
- आप इसे सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।
