Manage Sibling Fight

नहीं होंगे भाई-बहन के बीच झगड़े, अपनाएं ये टिप्स

भाई-बहन की लड़ाई को सुलझाने में सबसे बड़ी भूमिका पेरेंट्स की होती हैI वे ही हैं जो दोनों की लड़ाई खत्म करवा कर दोनों को एकदूसरे के पास लाते हैंI

Manage Sibling Fight: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा और खास रिश्ता होता हैI ये दोनों एकदूसरे से जितना प्यार करते हैं, उतना ही आपस में झगड़ते भी हैंI इनके बीच कब और किस बात को लेकर लड़ाई हो जाए इसका पता लगाना बड़ा ही मुश्किल होता हैI इनके बीच की लड़ाई को सुलझाने में सबसे बड़ी भूमिका पेरेंट्स की होती हैI वे ही हैं जो दोनों की लड़ाई खत्म करवा कर दोनों को एकदूसरे के पास लाते हैंI लेकिन कई बार इस लड़ाई को सुलझाने में पेरेंट्स से अनजाने में छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं जिससे बच्चों के बीच की लड़ाई तो खत्म हो जाती हैं लेकिन उनके बीच मनमुटाव बढ़ जाता हैI इसलिए जरूरी है कि इनके बीच की लड़ाई को सावधानीपूर्वक सुलझाया जाए ताकि इनके बीच का प्यार कम न होI

भाई-बहन को एकदूसरे की एहमियत समझाएं

Manage Sibling Fight
Manage Sibling Fight-Teach importance of each other

भाई-बहन के बीच जब किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाए तो ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चों को एकदूसरे की एहमियत समझाएंI उन्हें बताएं कि तुम अपने भाई या बहन की इतनी शिकायत करते हो लेकिन देखो वो तुमसे कितना प्यार करता है, किस तरह से तुम्हारी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखता है, हमेशा तुम्हारी गलतियों को छुपाने की कोशिश करता हैI आप इस तरह की बातों से उनके बीच के प्यार को बढ़ाने की कोशिश करें ताकि वे एकदूसरे की अहमियत समझ सकें और आपस में कम लड़ेंI

किसी एक का पक्ष न लें

Manage Sibling Fight-take no one sides

बच्चे आपस में लड़ाई करें तो आप कभी भी किसी एक बच्चे का पक्ष न लेंI अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स बड़े बच्चे को यह कहकर चुप करा देते हैं कि तुम तो बड़े हो, तुम्हें तो समझ है, तुम से ये उम्मीद नहीं थीI तुम्हें अपने छोटे भाई-बहन को समझाना चाहिए थाI ऐसा करके आप भले ही झगड़े को शांत कर देती हैं लेकिन इससे आप बड़े बच्चे के मन में ये भावना अनजाने में ही डाल देती हैं कि आप पक्षपात करती हैं और छोटे बच्चे के गलती होने के बावजूद उसका साथ देती हैंI कोशिश करें कि दोनों बच्चों की बातें सुनें और जो भी निर्णय लें दोनों के लिए एक ही जैसा लेंI

कभी भी बच्चों पर चिल्लाएं नहीं

never yell at children
Manage Sibling Fight-never yell at children

जब बच्चों के बीच लड़ाई होती है तो पेरेंट्स बच्चों पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं, उन्हें डांटने लगते हैंI आपके ऐसा करने से बच्चों के अन्दर एक डर पैदा हो जाता है और इस डर के कारण वे आपसे बाते छुपाने भी लगते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप बच्चों को प्यार से डील करेंI

गिफ्ट देकर करें लड़ाई को खत्म

End the fight by giving a gift
End the fight by giving a gift

किसी भी रिश्ते में मिठास लाने के लिए जरूरी है कि उन्हें कुछ उपहार दिया जाएI ऐसे में जब भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाए और वे एकदूसरे से बात करना बंद कर दें तो उन दोनों को एकदूसरे के करीब लाने की कोशिश करें, इसके लिए आप दोनों का पसंदीदा गिफ्ट लेकर आएं और एकदूसरे को देने के लिए कहेंI साथ ही दोनों से ये प्रॉमिस भी करवाएं कि वे अब इस तरह से लड़ाई नहीं करेंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...