अपनी भाभी के साथ रिश्ते सुधारना हैं, तो ये 7 तरीके हैं बेस्ट: Sister-In Law Relation
Sister-In Law Relation

7 तरीकों से बनेगा ननद-भाभी का खूबसूरत रिश्ता

अगर आप भी अपनी भाभी के साथ अपनी ‘बान्डिंग’ मजबूत करना चाहती हैं तो ‘’बेस्ट ननद भाभी जोड़ी’’ के लिए अपनाइए ये 7 आसान से टिप्स:

Sister-In Law Relation: भाभी और ननद का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। मायके में माँ के बाद भाभी ही होती हैं, जिससे हमारा ‘मायका’ आबाद होता है I ननद-भाभी का रिश्ता एक बेहद नाजुक डोर से बंधा होता हैI भाभी छोटी हो या बड़ी, पर ननद के रूप में उन्हें जैसे एक दोस्त मिल जाती हैI अपने पति के बाद ननद ही होती है, जिससे वो अपने मन की बात कह सकेI ऐसे में इस नाजुक रिश्ते को प्यार से सींचना जरूरी होता हैI यह दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वो  इस रिश्ते को ‘प्यार’ और ‘अपनापन’ से सींचे ना कि ‘कड़वाहट’ से I

पर, कभी -कभी रिश्तों में छोटी-मोटी तकरार या गलतफहमियाँ हो जाती हैं, जिससे रिश्तों में दूरियाँ आ जाती हैं, तो ऐसे में इसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिएI

अगर आप भी अपनी भाभी के साथ अपनी ‘बान्डिंग’ मजबूत करना चाहती हैं तो ‘’बेस्ट ननद भाभी जोड़ी’’ के लिए अपनाइए ये 7 आसान से टिप्स:

Sister-In Law: दोस्ताना व्यवहार करें

Sister-In Law Relation
Be Friendly with your Sister-In Law

जैसा कि, हम सभी जानते हैं किसी भी रिश्ते को करीब से समझने के लिये दोस्ती बहुत ही जरूरी होती हैI जैसे आप अपने दोस्तों के साथ व्यवहार करती हैं, वैसे ही अपनी भाभी के साथ भी करेंI एक दूसरे के साथ चीजें शेयर करें, जैसे ड्रेसेस, ज्वेलरी आदिI साथ में खरीदारी के लिए जाएं। एक दूसरे के साथ समय बिताएं। भाभी को भाई के साथ रिश्ते मजबूत बनाने में उनकी मदद करें। भाई की पसंद नापसंद उन्हें बताएं, क्योंकि ननद ही होती है, जिससे भाभी अपने पति के सारे सीक्रेट जान सकती हैंI अगर भाभी के कोई सपने हैं, तो उन्हें पूरी करने में उनकी मदद करेंI इससे आप ननद कम सहेली ज्यादा बन जाएंगी।

घर के काम या किचन में मदद करें

Sister-In Law Relation Tips
Help with the housework or in the kitchen

जब नई दुल्हन आती है, तो सारी जिम्मेदारियां उस पर ही सौंप दी जाती हैI ऐसे में उन्हें मदद की जरुरत होती है, क्योंकि नए घर के तौर-तरीके, रहन-सहन उसे पता नहीं होते हैंI नए घर में चीज़ों को समझने में उन्हें वक्त लग सकता हैI ऐसी स्थिति में उनके काम में उनकी मदद करेंI उन पर ज्यादा प्रेशर ना आने दें, बल्कि उन्हें सपोर्ट करेंI इससे भाभी के साथ आपके रिश्तों में मजबूती आएगी और घर का माहौल भी खुशहाल रहेगाI

हर समय गलतियां न ढूंढें

Sister-In Law Relation Advice
Don’t find fault all the time

गलतियां हर किसी से हो सकती है, आपसे भीI अगर भाभी से कुछ गलती भी हो जाए, तो ढिंढोरा पीट कर तमाशा ना बनाएंI हमेशा उनकी गलतियां न ढूंढें। परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें, उनसे ज्यादा उम्मीद लगा कर ना बैठेंI उनकी गलतियों को सुधारने में उनकी मदद करें I

भाई से शिकायत ना करें

Sister-In Law Tips
Don’t complain brother

भाई की शादी के बाद बहनें ज्यादा इन्सिक्योर हो जातीं हैं कि अब भाभी आ गई हैं, तो भाई मुझे पहले की तरह प्यार नहीं देगाI अब पहले की तरह भाई मुझे टाइम भी नहीं देगा या केयर नहीं करेगा। इस असुरक्षा की भावना में बहनें अपने भाई के पास अपनी भाभी की शिकायत लेकर बैठ जाती हैI इससे आपके भाई और भाभी के रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है और भाभी के साथ भी आपके अच्छे संबंध नहीं बन पाते हैंI अपनी असुरक्षा की भावना में आप बुरी ननद बन जाती हैंI इसलिए, कोशिश करें कि अगर भाभी के साथ किसी बात को लेकर अनबन है, तो आप दोनों मिलकर ही इसे सुलझाएं। भाई को बीच में न लाएं।

सलाह लेने में न हिचकें

Good Relationship with Sister-In Law
Don’t hesitate to ask for advice with your sister-in law

कई बार हमें जिंदगी में कोई निर्णय लेने में बहुत कठिनाई महसूस होती हैI इस समय ऐसा लगता है कि काश! मैं किसी से अपनी उलझन कह पातीI आप शादीशुदा ननद हों या कुंवारी, अगर आप भी इस कंफ्यूज़न में हैं, तो अपनी भाभी से राय लें सकती हैंI उनके साथ अपनी परेशानी शेयर कर सकती हैंI इससे आपकी भाभी को भी अच्छा लगेगा और वो भी अपनी किसी निर्णय या परेशानी में आपकी राय या मदद लेंगी I इससे आप दोनों एक दूसरे के करीब आएंगी और अच्छी बान्डिंग बनेगीI

खास दिन ज़रूर सेलिब्रिटे करें

Relationship with Sister-In Law
Celebrate together

भाभी को ये एहसास कराएं कि आप उनकी परवाह करती हैंI उनके ‘स्पेशल डे’ जैसे बर्थ डे, एनिवर्सरी पर कुछ सरप्राइज़ प्लान कर उन्हें ‘स्पेशल फ़ील’ कराएंI उन्हें विश करें, उन्हें उनकी पसंद के गिफ्ट लाकर देंI उन्हें ये जताएं की वो आपके लिए स्पेशल हैI इस तरह आपका अपनी भाभी के साथ सहेली वाला रिश्ता कायम होगाI

सम्मान में कमी नहीं

Sister-In Law Relation
Sister-in-law may be younger or older, you should give full respect to her.

भाभी छोटी हो या बड़ी, आप उन्हें पूरा सम्मान देंI अगर आप उन्हें सम्मान देंगी, तो वो भी आपको सम्मान देंगीI बाहर वालों के सामने कभी अपनी भाभी का मजाक न बनाएं क्योंकि यह उन्हें चुभ भी सकता हैI अपनी भाभी को कभी अपमानजनक तरीके से ना बोलेंI उनका सम्मान करना आपका फर्ज हैI अपनी मर्यादा का ध्यान रखेंI

तो, ये थे कुछ आसान से टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी भाभी के साथ अच्छे संबंध मधुर बना सकती है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की संबंध मधुर बनाने के लिए इतना करीब ना जाए कि उनकी प्राइवेसी खत्म होने लगे।