Rafta Rafta Series: सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम इस समय ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उनकी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ रिलीज हुई थी। अब वो अमेजन मिनीटीवी पर प्यार की खट्टी मीठी रोमांटिक कहानी में नजर आने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज ‘रफ्ता रफ्ता’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज में भुवन बाम और सृष्टि गांगुली रिंदानी लीड रोल में हैं। ट्रेलर को देख भुवन के फैंस बेहद उत्साहित हैं। सीरीज में भुवन और सृष्टि की केमेस्ट्री देखने लायक है। भुवन यूट्यूब के जरिए लोगों के दिलों पर पहले से ही राज करते हैं। अब वे अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘रफ्ता रफ्ता’ के ट्रेलर में लडते झगड़ते एक कपल की प्यारी सी जर्नी को दिखाया गया है।
Rafta Rafta Series: रफ्ता रफ्ता की नोंकझोंक वाली प्यार की कहानी
‘रफ्ता रफ्ता’ की कहानी पूरी फिल्मी है। इस कहानी में दो अनजान मिलते हैं और जैसे कहा जाता है कि प्यार की शुरूआत दोस्ती से होती है। लेकिन इनके प्यार की शुरूआत नोंकझोंक से होती है। भुवन और सृष्टि इस सीरीज में काफी अच्छे लग रहे हैं। दो दिलों के जुड़ने और उनके बीच की प्यारी नोंक झोंक से भरी दिल को छू लेने वाली यात्रा को दिखाया गया है। ये रोमांटिक कॉमेडी हंसाने और गुदगुदाने के साथ साथ रियल लाइफ में कपल के बीच होने वाले मतभेदों और सीरियस इश्यू भी देखने को मिलने वाले हैं। रफ्ता-रफ्ता में जीवन के उस एक पहलू को दिखाने का प्रयास किया गया है जिसमें लोग एक दूसरे के साथ जुड़ने के बाद अपने व्यक्तित्व और दूसरे की आकांक्षाओं के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं। ये कहानी उन लोगों के लिए रिलेटेबल है जिन्होंने कभी न कभी प्यार किया है और शादीशुदा जिंदगी में ऐसा ही कुछ अपने जीवन में अनुभव किया है।’ इस सीरीज में एक दूसरे से बिल्कुल अलग करण (भुवन) और निथ्या (सृष्टि) साथ रहने और शादी करने का फैसला करते हैं। इसके बाद उनके बीच कभी प्यार और कभी तकरार भरी कहानी आगे बढ़ती है। रोजमर्रा के कामों के दौरान उनके बीच क्यूट नोक झोंक होना शुरू हो जाती है। उनके शादी के फैसले के बाद क्या उन्हें सच में प्यार होगा या वे किसी दबाव में शादी का फैसला लेते हैं ये देखने की बात है?
रफ्ता रफ्ता की कास्ट
इस सीरीज में भुवन बाम और सृष्टि के साथ साथ कॉमेडी स्टार राकेश बेदी, अतुल श्रीवास्तव और कामिनी खन्ना जैसे अनुभवी टीवी कलाकारों को भी देखा जा सकता है। इन कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग के दर्शक पहले से ही फैन हैं। ये सभी सीरीज में दर्शकों को गुदगुदाने और हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कब और कहां देखें
रफ्ता रफ्ता का ट्रेलर देखने के बाद इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका ट्रेलर बेहद रोमांचक लग रहा है। इस सीरीज को अमेजन शॉपिंग ऐप और अमेजन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है। यह सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर 25 जनवरी को स्ट्रीम होगी।

