Taaza Khabar Review: फेमस यूट्यूबर भुवन बाम जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया स्टार भुवन ‘ताजा खबर’ वेब सीरीज में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अपने यूट्यूब कंटेट से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले भुवन एक्टिंग की दुनिया में अपना करिश्मा दिखाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। 6 जनवरी से उनकी सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को रोहित राज और भुवन बाम प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने सीरीज को लिखा है और हिमांक गौर ने निर्देशन किया है।
Taaza Khabar Review: भुवन बाम की ‘ताजा खबर’
अगर सपने देखने और पूरा करने की जिद पक्की हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता। ये बात फेमस युट्यूबर भुवन बाम ने सच कर दिखाई है। यूट्यूब चैनल से नाम कमा चुके राइटर, सिंगर और कंटेट क्रिएटर भुवन जल्द ही अपनी एक्टिंग करने के सपने को भी पूरा करने जा रहे हैं। वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘ताजा खबर ’ वेब सीरीज में नजर आएंगे। बीबी की वाइंस चैनल के जरिए अलग अलग तरह का कंटेंट क्रिएट करने वाले भुवन बाम की ‘ताजा खबर’ की कहानी रोजमर्रा की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है।
क्या है ताजा खबर में भुवन का किरदार
इंसान की ख्वाहिशों और असलियत के बीच के उतार चढ़ाव को इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है। भुवन बाम एक सफाई कर्मचारी का किरदार निभा रहे हैं। जिंदगी की मुसीबतों को झेल रहे हर आम आदमी को कभी न कभी किसी सुपर पावर की ख्वाहिश होती है। जिससे वो अपनी जिंदगी की समस्याओं को हल कर सके। ऐसे ही भुवन को भी एक दिन अचानक से अहसास होता है कि उसके पास भी एक सुपर पावर है। उसे भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पहले से ही पता चल जाता है। इसके बाद भुवन किस तरह अपनी पावर का इस्तेमाल कर जिंदगी के बदलावों का सामना करता है। इसी आधार पर कहानी का ताना बाना बुना गया है। इस सीरीज में भुवन के साथ श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, शिल्पा शुक्ला, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी और नित्या माथुर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
भुवन के फेमस यूट्यूबर बनने की कहानी
भुवन बाम ने बीबी की वाइंस चैनल पर अलग अलग किरदार निभा लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। भुवन ने सबसे पहले एक वीडियो डाला था, जिसमें एक रिपोर्टर कश्मीर में बाढ़ के दौरान एक महिला से उसके बेटे की मृत्यु पर सवाल पूछ रही थी। रिपोर्टर के असंवेदना भरे इस वीडियो से भुवन का सफर शुरू हुआ। उसके बाद भुवन ने पहले फेसबुक और बाद में यूट्यूब पर वीडियोज डालना शुरू किया। बीबी की वाइंस यूट्यूब चैनल पर उन्होंने टीटू मामा, बबलू, समीर , भुवन, मिसेज वर्मा, अदरक बाबा जैसे फेमस किरदार निभाए। भुवन खुद ही वीडियो बनाते और खुद ही कंटेट लिखते हैं।
भुवन की शॉर्ट फिल्म जीत चुकी है फिल्म फेयर अवार्ड

भले ही भुवन ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन वे पिछले साल बीबी की वाइंस पर ‘ढिंढोरा’ नाम की सीरीज कर चुके हैं। यह सीरीज उनके ही यूट्यूब चैनल पर रिजील हुई थी। यह सीरीज फिल्म फेयर बेस्ट ओटीटी सीरीज के लिए नॉमिनेट भी हुई थी। इस सीरीज की खासियत यह थी कि इसमें हर अहम किरदार को भुवन ने ही निभाया था। यही नहीं भुवन की एक शॉर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ ने 2019 में फिल्मफेयर अवार्ड जीता था। दस फिल्म में दिव्या दत्ता के साथ नजर आए थे।
