Bhuvan Bam in Takeshi Castle: जपानी गेम शो ‘ताकेशी कैसल’ शो के नए सीजन की कुछ समय पहले अपडेट आई थी। जिसकी सबसे बड़ी हाइलाइट थी कि इसमें फेमस यट्यूबर भुवन बाम कमेंट्री करते दिखेंगे। अब ‘ताकेशी कैसल’ का टीजर रिलीज लॉन्च हो गया है। यह टीवी का एक हिट गेम शो है, जिसके पहले सीजन में हिंदी वर्जन में जावेद जाफरी नजर आते थे। अब इन्हें बदल दिया गया है।
भुवन बाम का यह कैरेक्टर करेगा कमेंट्री
‘ताकेशी कैसल’ शो इस बार ओटीटी पर एंट्री कर रहा है। जिसमें पहले होस्ट को भुवन बाम ने रिप्लेस किया है यानी इस बार बीबी के मामू की आवाज कमेंट्री में सुनाई देगी। क्योंकि बीबी की वाइन में भुवन बाम अपने टीटू वाले लुक में ज्यादा फेमस हुआ है। उसी करेक्टर में यह जापानी शो में कमेंट्री करेंगे।
जबरदस्त है शो का टीजर ?
‘ताकेशी कैसल’ के टीजर में शुरू में टीटू मामा के रोज के काम को दिखाया जाता है, जिसे वह मजाकिया अंदाज में ‘शू-स्टॉपर’ कहते हैं। फिर याकुजा दुकान में आता और सबके लोगों के बीच टीटू मामा को किडनैप कर लेता है। क्योंकि टीटू मामा पर याज़ुका का कर्ज है, वो अपना कर्ज बस जापानी शो को अपनी अवाज देकर चुका सकता है।
यह है शो का कॉन्सेप्ट ?
‘ताकेशी कैसल’ गेम शो की बात करें, तो एक एपिसोड में 100 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स होते है, जिन्हें अटैकिंग आर्मी कहते हैं, एक मिलियन येन की मोटी प्राइज मनी जीतने की उम्मीद में एक टास्क से दूसरे टास्क की ओर भागते हैं। यह 2 नवंबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हो गया है।
