Indian middle-class woman checking household bills and expenses at home
Indian middle-class woman checking household bills and expenses at home

Overview: घर का बजट बिगाड़ सकते हैं ये छोटे-छोटे खर्चे

रोज़मर्रा के छोटे खर्च जैसे बाहर का खाना, ऑनलाइन डील, बेवजह सब्सक्रिप्शन और बच्चों के लिए रोज़ खरीदारी चुपचाप आपका पूरा मासिक बजट बिगाड़ देते हैं। जानिए इन्हें कैसे कंट्रोल करें।

Hidden Budget Killers: अमूमन हम सभी अपने बजट और पैसों को लेकर काफी शिकायतें करते हैं। अधिकतर लोगों का यही कहना होता है कि चाहे कितना भी कमा लो, वह कम ही रह जाता है। लेकिन समस्या आपकी कमाई में नहीं है, बल्कि हर महीने हम सभी कुछ ऐसे छोटे-छोटे खर्च करते हैं, जिसका हमें अंदाजा भी नहीं होता है, लेकिन वे पूरा बजट बिगाड़ देते हैं और महीना खत्म होने से पहले ही हमारे पैसे खर्च हो जाते हैं।

जब हम अपने महीने का हिसाब बनाते हैं तो उस समय ना कोई बड़ा खर्च नजर आता है और ना ही कोई बड़ा शॉपिंग बिल दिखता है। ऐसे में मन में यही सवाल आता है कि आखिर पैसा कहां चला गया। इस सिचुएशन का सामना हम सभी ने किया है। दरअसल, घर का बजट ज्यादातर बड़े खर्चों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा के छोटे-छोटे खर्चों से बिगड़ता है। इन खर्चों को हम बेहद ही मामूली समझते हैं, लेकिन अगर उन्हें पूरे महीने में जोड़ा जाए तो वो सब मिलकर महीने के आखिरी तक एक बहुत बड़ी रकम बन जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम ऐसे ही कुछ छोटे खर्चों के बारे में बात कर रहे हैं, जो आपका पूरा बजट बिगाड़ सकते हैं-

अक्सर लोग अक्सर बाहर से खाना पसंद करते हैं। हो सकता है कि आप हर दिन बाहर से खाना ना मंगवाएं। लेकिन चाय-कॉफी या स्नैक्स आदि खरीदना आम बात है। हम सोचते हैं कि सिर्फ 20-30 रुपये ही तो हैं, लेकिन यही सोच पूरा बजट खराब कर देती है। आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन इस तरह आप महीने में हजारों रुपये यूं ही खराब कर देते हैं। इसलिए, बाहर खाने का एक बजट तय करें और उसमें भी अपनी स्नैकिंग भी करें। 

Indian woman shopping online on smartphone with discount offers
Shopping for deals online

अक्सर सस्ता खरीदने के चक्कर में हम ऑनलाइन डील के झांसे में आ जाते हैं। हमें ₹199, ₹299, ₹399 ये अमाउंट छोटे लगते हैं लेकिन इस तरह हम उन चीजों पर भी पैसा बर्बाद कर देते हैं, जिनकी हमें वास्तव में जरूरत नहीं होती है। अगर आप इस तरह महीने में 5-6 ऑर्डर भी करते हैं तो आपके ₹2000-3000 यूं ही बर्बाद हो जाते हैं।

कई बार हम कुछ चीजों का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं और फिर हर महीने ऑटोपे में पैसे कटते रहते हैं। लेकिन इस तरह अगर आप अपने मोबाइल रिचाज से लेकर ओटीटी सब्सक्रिप्शन तक के पैसे को जोड़ेगे तो पाएंगे कि आप हजारों रुपये बस भरते ही जा रहे हैं, क्योंकि ऑटो-डेबिट पर चलते रहते हैं और ध्यान ही नहीं जाता। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि ऑटो डेबिट का मैसेज आते ही उसे चेक करें और जो आपके काम का नहीं है, उसे तुरंत बंद करें।

Indian mother buying chocolates and toys for child at local shop
Buying something every day

अक्सर हम बच्चों को खुश करने के लिए हर रोज कुछ न कुछ जैसे चॉकलेट, टॉयज, बाहर का फूड आदि खरीदते हैं। लेकिन प्यार में किए गए ये खर्च धीरे-धीरे बजट बिगाड़ देते हैं। इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि आप फिक्स “मंथली ट्रीट बजट” बनाएं और फिर उसी दायरे में रहकर बच्चों की पसंद की चीज खरीदें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...