Low Budget Wedding Stage
Low Budget Wedding Stage

Low Budget Wedding Stage: शादी को हर कोई हमेशा की तरह परफेक्ट बनाना चाहता है। बैठने की व्यवस्था से लेकर डेकोरेशन और इसके हर एक छोटी चीज और अनुभव तक, आप चाहते हैं कि सब कुछ परफेक्ट हो। लेकिन बात जब शादी से जुड़े स्टेज डेकोरेशन की आती है तो अलग और हटके करने की ख्वाहिश में पैसे बहुत ज्यादा खर्च हो जाते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 8 बजट फ़्रेंडली वेडिंग स्टेज डेकोरेशन आइडियाज़ लाए हैं। 

Low Budget Wedding Stage-Floral Decoration
Floral Decoration

शादी के स्टेज को डेकोरेट करने के लिए आप कई तरह से फूलों की डेकोरेशन अपने बजट में कर सकते हैं। कलरफुल आर्क या कोई मनपसंद रंग चुनकर बैकड्रॉप बनाएं, इनका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। 

सिर्फ घर के डेकोरेशन के लिए ही नहीं, शादी के स्टेज के लिए भी ढेर सारी लाइट्स का इस्तेमाल करें। इससे स्टेज को लग्जरियस लुक भी मिलता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है और साथ ही यह देखने में भी सस्ता भी नहीं लगता है।

लाइट की बात हम ऊपर कर चुके हैं लेकिन लाइट के साथ डेकोरेशन भी उतना ही खूबसूरत दिखे, इस लिहाज से टी लाइट कैंडल्स से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं है। फूलों, बैकड्रॉप के लिए सही रंगों और टी लाइट्स के साथ आपको एक ऐसा बजट वेडिंग स्टेज डेकोर मिलेगा, जो महंगा भी दिखता है।

Fairy Lights
Fairy Lights

शादी के स्टेज की डेकोरेशन को कम बजट में लेकिन सपनों जैसा बनाने का एक और तरीका है फेयरी लाइट्स का चुनाव करना। ये रात के माहौल को और हसीन बना देते हैं। जब ये लाइट्स ऑन हो जाएंगी तो आप इनकी खूबसूरती देखकर वाकई हैरान हो जाएंगे कि कितनी जल्दी एक एवरेज दिखने वाली डेकोरेशन लग्जरियस डेकोरेशन में बदल गई है। 

शादी की डेकोरेशन के लिए कई सारे रंग की मदद लेना सबसे बढ़िया है। यह न केवल वाइब्रेन्ट होता है बल्कि अपनी रोशनी में भव्य भी लगे। अगर स्टेज का काम दिन या शाम में है, तो आप आसानी से रंगों और डेकोरेशन को सही तरीके से करने में अपना बजट लगा सकते हैं क्योंकि फूलों और लाइट्स पर किसी भी तरह का कम से कम खर्च होगा।

Classy Drapes
Classy Drapes

लाइट्स के अलावा, एक और चीज जो शादी के स्टेज के डेकोरेशन को अपने आप ही एलीगेंट और क्लासी बनाती है, वह है ड्रेप्स का उसमें अलाइनमेंट। इसके लिए सैटिन या सिल्क फैब्रिक की ड्रेप चुनें। जब दूल्हा-दुल्हन अपने आउटफिट चुन लें, तो आप ड्रेप से मैच करके माहौल बना सकते हैं।

गोल्ड और व्हाइट शानदार दिखते हैं ये वेडिंग स्टेज डेकोर को और ज्यादा एलीगेंट और महंगा बनाते हैं। आप चाहें तो मेटैलिक गोल्डन लेस या मेटैलिक फ्लोरल कैन्डिल्स भी चुन सकती हैं। यह काफी क्लासी दिखता है।   

पर्सनलाइज्ड टच ऐड करने के लिए आप हैशटैग या नाम या कुछ क्वर्की नियॉन डिजाइन का इस्तेमाल बैकड्रॉप के रूप में कर सकते हैं। यह दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा हो सकता है या कोई भी ऐसी चीज जिसका कोई अर्थ  हो, जो अच्छी लगे और शादी के स्टेज की डेकोरेशन में चार चांद लगा दे। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...