Wedding Preparation
Wedding photography

शादी की लिस्ट बनाने का परफेक्ट तरीका ,बिना झंझट सब कुछ मैनेज करें

शादी में मेहमान सबसे ज़्यादा खाने पर ध्यान देते हैं, इसलिए इसमें कोई गलती न हो इस बात का ख्याल रखें।

Wedding Preparation: अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में होने वाली शादी बिना किसी कन्फ्यूजन के परफेक्ट तरीके से हो, तो सबसे ज़रूरी है, शादी की लिस्ट बनाना। अब लिस्ट बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों को अलग अलग कैटेगरी में डालना होगा। भारतीय शादी एक तरह का भव्य समारोह होता है, जिससे दोनों परिवारों की भावनाएं जुडी होतीं हैं। शादी बिलकुल परफेक्ट तरीके से हो इसके लिए आपको अपनी कमर कसनी ही होगी। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसी कड़ी प्लानिंग की जरुरत है जो किसी मिशन से कम नहीं होगी। शादी की शॉपिंग और आयोजन तक सारा काम परफेक्ट और सिस्टमैटिक तरके से होगा अगर आप हमारे बताए हुए प्रैक्टिकल तरीके पर पूरी तरह से नज़रे जमाए रखेंगे।

बस थोड़ी-सी मेहनत और ढेर सारी प्रैक्टिकल प्लानिंग के साथ आपकी शादी का हर छोटा-बड़ा काम सही समय पर सही तरीके से पूरा हो जाएगा और आप टेंशन-फ्री रह सकेंगे।

Stay together
Stay together

कौन से काम सबसे पहले करने हैं, यह आखिरी वक़्त पर तय न करें।

भाई बहन, माता पिता, ख़ास रिश्तेदार,कज़िन और विश्वसनीय दोस्तों से सलाह जरूर लें और अपनी राय भी साझा करें।

प्लानिंग करते वक़्त ध्यान रखें शादी में कम से कम 6 से 8 महीने का वक़्त तो होना ही चाहिए, क्यूंकि आखिरी वक़्त पर ना आप कोई प्लानिंग कर पाएंगे और ना ही बनायीं हुई लिस्ट के आधार पर कोई काम कर पाएंगे। हर खर्चे के लिए एक बजट पहले से तैयार रखें। बजट पर बने रहें।

शादी की लिस्ट अच्छी तरह कैटेगरी में बटीं हो तो काम काफी हद तक आसान हो जाता है। अलग-अलग कैटेगरी बनाने से काम करने में आसानी होगी और काम भी अच्छी तरह से पूरा हो पाएगा।

Yummy food
Yummy food

शादी में मेहमान सबसे ज़्यादा खाने पर ध्यान देते हैं, इसलिए इसमें कोई गलती न हो इस बात का ख्याल रखें। खाने का मेनू बनाते समय अपने परिवार की पसंद-नापसंद का पूरी तरह से ख्याल रखें। थोड़ा बहुत खाने के बढ़ते ट्रेंड पर भी ध्यान दें, मेन्यू में खाने के अलावा कुछ ख़ास चीजें जरूर शामिल करें जैसे- चाट, स्टार्टर्स, स्नैक्स, मिठाई, शरबत, जूस, फ्लेवर वाला दूध, चाय, कॉफ़ी आदि।

शादी में सबसे ज्यादा ध्यान लगाने वाला काम होता है गेस्ट लिस्ट बनाना। हर व्यक्ति चाहता है अपनी ख़ुशी में अपने करीबी लोगों को जरूर शामिल करे। शादी के बहाने कुछ ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाक़ात हो जाती है, जिनसे हम सालों से नहीं मिल पाए हैं।

Enjoy your special day
Enjoy your special day

सबसे पहले शादी का वेन्यू एडवांस में बुक कर लें क्यूंकि अक्सर शहर के अंदर सही जगह पर मौजूद वेन्यू बहुत जल्दी फुल हो जाते हैं, इस काम को कम से कम 6 महीने पहले ही कर लें। वेन्यू बुक करते समाय अगर आपके मन में किसी थीम के अनुसार शादी की डेकोरेशन चाहिए तो उसके लिए भी बात कर के बजट तय कर लें। दूल्हा दुल्हन के लिए स्टेज का सेट उप भी पहले से ही अपनी थीम के अनुसार चुन लें। ध्यान रखें, मेहमानों के बैठने की उचित व्यवस्था के बारे में भी पहले से ही सारी जानकारी ले लें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...