शादी को टेंशन फ्री होकर एंजॉय करना है तो ये करें
चलिए जानते है क्या कुछ होना चाहिए आपकी शादी की चेक लिस्ट में जिससे शादी के सारे काम आसानी से निपट है जाए।
Wedding Checklist: शादी हर किसी के जीवन का एक बेहद जरुरी पड़ाव होता है। चाहे लड़का हो या लड़की सभी अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते है। ऐसे में कई सारे जरुरी काम होते है जिन्हें आपको शादी की तारीख से पहले पूरा करना होता है। डर इस बात का भी रहता है कि कही कोई कोर कसर ना रह जाएं। फिर चाहे वो मेहमानों की लिस्ट हो, शादी का वेन्यू या फिर दूल्हा-दुल्हन के सामान की लिस्ट हो सबकुछ परफेक्ट होना चाहिए। चलिए जानते है क्या कुछ होना चाहिए आपकी शादी की चेक लिस्ट में, जिससे शादी के सारे काम आसानी से निपट है जाए।
फंक्शन की पूरी जानकारी
अगर आप अपनी शादी की चेक लिस्ट बना रहे हैं तो सबसे पहले शादी की पूरी डिटेल एक जगह पर नोट कर लें। जैसे शादी की तारीख क्या है?, शादी समारोह में किस दिन कौन सा फंक्शन होगा और शादी का बजट कितना होगा। इसके मुताबिक ही आप तैयारी कर सकते हैं। जैसे बजट के मुताबिक, वेडिंग प्लानर, वेन्यू और मेन्यू तय कर सकते हैं।
गेस्ट लिस्ट

शादी के सभी कामों में सबसे जरुरी मेहमानों की लिस्ट होती है। शादी में कितने और कौन से मेहमान आ रहे हैं, नाम सहित लिख लीजिए। मेहमानों की संख्या के मुताबिक, कार्ड छपवा सकते हैं। इसके आधार पर ही तय कर सकते हैं कि शादी का कार्यक्रम कहां रखा जाए ताकि सारे मेहमान आसानी से एडजस्ट हो सकें। मेहमानों की गिनती के आधार पर ही खाने की मात्रा भी तय की जाती है। गेस्ट लिस्ट बनने के बाद कार्ड भेजते समय इस सूची को पूरा करते चलें ताकि किसी मेहमान को आमंत्रित करना आप भूल न जाएं।
शादी के लिए जगह
शादी में कितने और कौन से मेहमान आ रहे हैं, नाम सहित लिख लीजिए। मेहमानों की संख्या के मुताबिक, कार्ड छपवा सकते हैं। इसके आधार पर ही तय कर सकते हैं कि शादी का कार्यक्रम कहां रखा जाए ताकि सारे मेहमान आसानी से एडजस्ट हो सकें। मेहमानों की गिनती के आधार पर ही खाने की मात्रा भी तय की जाती है। गेस्ट लिस्ट बनने के बाद कार्ड भेजते समय इस सूची को पूरा करते चलें ताकि किसी मेहमान को आमंत्रित करना आप भूल न जाएं।
सजावट

किसी भी शादी में सजावट सबसे अहम कामों में से एक है। लोग अपनी शादी को लेकर बहुत सपने देखते हैं, इस में से एक शादी के समय सुंदर माहौल होता है। जब दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं तो सुंदर लाइट्स और फूलों की सजावट के बीच नजारा आकर्षक लगने लगता है। हमेशा के लिए यादगार लंबे को तस्वीरों में कैद करके इसे महसूस करने के लिए शादी की सजावट के लिए भी तैयारी करनी होती है।
शादी की शापिंग

सबसे जरूरी कामों में शादी की शॉपिंग होती है। लड़का या लड़की की शादी की खरीदारी अलग होती है। जिसमें शादी के कार्यक्रमों के मुताबिक, उनके वेडिंग आउटफिट, फुटवियर, ज्वेलरी आदि की खरीदारी की जाती है। इसके अलावा दूल्हा या दुल्हन के परिवार के लिए गिफ्ट्स आदि खरीदने होते हैं। हिंदू धर्म की शादियों में नेक के तौर पर सास, ससुर, देवर और नंद आदि को तोहफे दिए जाते हैं। शादी में पूजा विधि के लिए भी काफी सामान पहले से खरीदकर रख लिया जाता है। शादी के पंडित की लिस्ट के मुताबिक सारा सामान पहले से खरीदकर रख लें।
इन सब तैयारियों को अगर आप पहले से कर लें, तो आप शादी के समय टेंशन फ्री होकर शादी एंजॉय कर सकेंगे।
