Budget Friendly Lipstick Brands: अगर आप इस वैलेंटाइन डे अपने लिए एक खूबसूरत सी लिपस्टिक लेना चाहती हैं लेकिन आपका बजट टाइट है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम उन ब्रांड्स की लिपस्टिक लाए हैं, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ कई खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे पर टॉप 7 बजट फ्रेंडली लिपस्टिक ब्रांड के बारे में।
इनसाइट कॉस्मेटिक्स नॉन ट्रांसफर मैट लिपस्टिक

इनसाइट कॉस्मेटिक्स का नॉन ट्रांसफर मैट लिपस्टिक 24 घंटे तक आपके होठों पर लगा रहता है और स्मज प्रूफ फिनिश देता है। इसे आप रात और दिन किसी भी समय लगा सकती हैं। यह कई खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है, जो वेलवेट मैट फिनिश के साथ इंटेंस पिगमेंटेशन प्रदान करता है। यह लिपस्टिक सिर्फ 295 रुपये की है।
मार्स कॉस्मेटिक्स लव ट्रैक लिप टिंट

इस वैलेंटाइन डे आपको मार्स लव ट्रैक वेलवेट लिप टिंट आजमाना चाहिए, जिसे खास तौर पर भारतीय स्किन टोन के लिए तैयार किया गया है। यह वेलवेट मैट फिनिश वाली लिपस्टिक है, जो 6 खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है। इसे लगाने के बाद आपके होंठ न सिर्फ खूबसूरत बल्कि मुलायम भी नजर आते हैं। यह लाइट वेट और नॉन स्टिकी फार्मूला वाली लिपस्टिक है। इस लिपस्टिक को आप 299 रुपये में ले सकते हैं।
मेबेलिन न्यूयॉर्क लिक्विड मैट लिपस्टिक

लंबे समय तक चलने वाली यह लिपस्टिक आपके होंठों पर 16 घंटे तक लगी रहती है क्योंकि यह इलास्टिक इंक टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसका वेलवेट मैट फिनिश किसी भी आउटफिट के साथ बोल्ड टच ऐड करता है। यह लगाने के कुछ ही सेकंड के अंदर सूख जाती है और पूरे दिन आपके लुक में ग्लैमर ऐड करती है। इसकी कीमत 699 रुपये है लेकिन यह डिस्काउंट पर 300-400 रुपये में मिल जाती है।
लिप आर्ट लिक्विड लिपस्टिक

यह शानदार तरीके से पिगमेंट की हुई लिपस्टिक है, जो सिर्फ एक बार लगाने से ही खूबसूरत रंग प्रदान करती है। इसका ग्लॉसी टच पूरे दिन बना रहता है। यह वाटर प्रूफ और स्मज प्रूफ लिपस्टिक है, जो 18 वाइब्रेन्ट शेड्स में उपलब्ध है। यदि आपको स्टेटमेंट लिप्स के साथ कॉन्फिडेंस चाहिए तो आप इस बजट फ्रेंडली लिपस्टिक को आजमा सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 199 रुपये है और इस पर भी डिस्काउंट रहता है।
रीकोड लिप स्मैकर लिपस्टिक

यह बोल्ड और रिच शेड वाली लिपस्टिक ना सिर्फ आपके लुक में कॉन्फिडेंस ऐड करती है बल्कि ड्रामा भी। यह लिपस्टिक कई खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है, जो किसी भी भारतीय स्किन टोन को सूट करेगी। इसका मैट फार्मूला इंटेंस पिगमेंटेशन और लंबे समय तक चलने वाले टच के साथ आता है। यह 545 रुपये में है लेकिन डिस्काउंट के बाद करीब 400 रुपये में आ जाएगा।
श्रीओन शीक वेलवेट मैट फिनिश लिक्विड लिपस्टिक

अगर आपको अपने लुक में कॉन्फिडेंस, पैशन एलीगेंस और बोल्ड लुक चाहिए तो आपके लिए यह लिपस्टिक परफेक्ट है। यह आपके होंठों को पोषण प्रदान करने के साथ नमी भी प्रदान करेगी। इस लिपस्टिक ब्रांड में कई खूबसूरत और बोल्ड शेड्स हैं, जिनमें से एक आप इस वैलेंटाइन डे पर खुद के लिए चुन सकती हैं। 299 रुपये की यह लिपस्टिक करीब 200 रुपये में मिल जाएगी।
द रियल रिचूअल स्मज शील्ड लिपस्टिक

यह लिपस्टिक लंबे समय तक स्मज नहीं होती है क्योंकि यह प्रोटेक्टिव बैरियर के साथ है। पसीना, उमस और लंबे समय तक इस्तेमाल के बावजूद यह फैलती नहीं है। यह लाइटवेट लिपस्टिक हर तरह की स्किन और स्किन टोन के लिए सही है। इसका इस्तेमाल आप प्री मेकअप प्राइमर या सेटिंग स्प्रे के रूप में भी कर सकती हैं। इसकी कीमत 399 रुपये है।
