Budget Friendly Blush Brands: अपने चेहरे की खूबसूरती संवारने के लिए हम कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स तो खरीद लेते हैं लेकिन कभी ब्लश खरीदने के बारे में कम ही सोचते हैं। जबकि सच तो यह है कि ब्लश न सिर्फ आपके चेहरे को फ्रेश और खूबसूरत लुक देता है बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी में निखार ला सकता है। आप में से कम लोगों को ही पता होगा कि अपने यहां कई बजट फ्रेंडली ब्लश ऑप्शंस हैं, जिनमें से एक अपने आप अपने लिए ले सकती हैं। ये ब्लश मैट, सैटिन और शिमर जैसे फिनिश में होते हैं। आप चाहे सॉफ्ट नैचुरल लुक या बोल्ड लुक के लिए ब्लश ढूंढ रही हैं, यहां हम आपके लिए 6 ऐसे ब्लश ब्रांड लेकर आए हैं, जो हर स्किन टोन को सूट करेंगे, साथ ही बजट फ्रेंडली भी हैं।
इन्साइट कॉस्मेटिक्स बेक्ड ब्लश

अगर आप अपनी पॉकेट को ढीली किए बिना रेडिएंट और फ्लॉलेस ग्लो चाहती हैं तो आपको इनसाइट कॉस्मेटिक्स के बेक्ड ब्लश को ट्राई करना चाहिए। ये विटामिन ई इंफ्यूज्ड होने के साथ ही शानदार तरीके से पिगमेंटेड भी हैं। इन्हें गालों पर लगाने के बाद स्मूद टेक्सचर आता है और ये लग्जरियस लुक भी देते हैं। आप इस ब्लश को सिर्फ 199 रुपये में ले सकती हैं, जिस पर कई बार डिस्काउंट भी रहता है।
मार्स कॉस्मेटिक्स शुगर रश लिक्विड ब्लशर

लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध यह ब्लशर 6 खूबसूरत शेड्स में आता है और ये सारे शेड्स हर स्किन टोन को सूट करते हैं। ये लाइटवेट और ड्यूई मैट फिनिश होने की वजह से स्किन को फ्रेश और हेल्दी ग्लो देते हैं। यह पूरे दिन आपको नैचुरल और रेडिएंट लुक देता है। चाहे आपको सॉफ्ट टिंट या बोल्ड पॉप लुक चाहिए, यह ब्लश इसके लिए परफेक्ट है। इसकी कीमत 279 रुपये है।
रीकोड लिक्विड ब्लशर

हर तरह के स्किन टाइप के लिए सूटेबल यह लिक्विड ब्लशर लंबे समय तक गालों पर टिका रहता है। यह मैट फिनिश में है, जो हर स्किन टोन को खूबसूरत तरीके से सूट करता है और नैचुरल लुक देता है। इसके मटर के दाने के आकार की मात्रा को उंगलियों पर लेना है और अपने गाल पर हल्के से लगाकर उंगलियों की मदद से ही मिक्स कर लेना है। इस ब्लश की कीमत 495 रुपये है, जिसे अभी डिस्काउंट के बाद आप 199 रुपये में ले सकती हैं।
ग्लैम 21 बेक्ड ब्लश

रेडिएंट और फ्लॉलेस ग्लो के लिए यह ब्लश बेस्ट है। इसका मार्बल टेक्सचर और सॉफ्ट ब्लेन्ड होने वाला फार्मूला एक स्ट्रोक में ही गालों पर लग जाता है और 8 घंटे तक लगा रहता है। यह 12 खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है, जो आपके हर मूड के साथ मैच कर जाएगा। इस ब्लश में हल्का सा शिमर भी है, जिससे आपके चेहरे को खूबसूरत लुक मिलता है। इसकी कीमत 349 रुपये है लेकिन यह अभी डिस्काउंट के बाद 297 रुपये में मिल रहा है।
श्रीओन चीकी ब्लशर

7 खूबसूरत शेड्स में मिलने वाला यह ब्लश स्मूद और आसानी से ब्लेन्ड होने वाला फार्मूला है। आप चाहे इसका इस्तेमाल रोजाना करें या खास मौकों पर यह ब्लशर आपको हेल्दी और ग्लोइंग लुक देता है। इसके सारे शेड्स हर स्किन टोन को सूट करते हैं और शानदार फिनिश भी देते हैं। इस खूबसूरत ब्लशर को आप सिर्फ 199 रुपये में ले सकती हैं।
कलरबार चिकीइल्यूजन ब्लश

लग्जरियस और सिल्की टेक्सचर वाला यह ब्लश शानदार कवरेज देने के साथ ही वेलवेट मैट फिनिश वाला है। इसे एक बार लगाने से यह 12 घंटों तक गालों पर टिका रहता है। पैराबेन, मिनरल ऑयल और आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस फ्री यह ब्लश त्वचा पर लगाने के लिए सुरक्षित भी है। इसमें मौजूद सिलिकन स्मूद एप्लिकेशन देता है और टाइटेनियम डायऑक्साइड सूरज से त्वचा की रक्षा करता है। यह 8 खूबसूरत शेड्स में है, जिसकी कीमत 750 रुपये है लेकिन अभी डिस्काउंट के बाद आप इसे 600 रुपये में ले सकती हैं।
