Cream Blush
Trendy Sunset Blush

Overview:

सनसेट ब्लश ट्रेंड अमेरिकी ब्यूटी एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर एलिसा जेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वायरल किया है। यह पिंक, ऑरेंज, पीच और गोल्ड का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिससे आपको स्टनिंग लुक मिलता है।

Trendy Sunset Blush: न्यूड मेकअप, पीच मेकअप, पिंक मेकअप के ट्रेंड के बीच अब नया ट्रेंड है ‘सनसेट ब्लश’। ये मेकअप ट्रेंड इन दिनों दुनियाभर की गर्ल्स का फेवरेट बना हुआ है। यह पिंक, ऑरेंज, पीच और गोल्ड का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिससे आपको स्टनिंग लुक मिलता है। खास बात ये है कि यह मेकअप स्टाइल हर स्किन कॉम्प्लेक्शन और टेक्सचर पर अच्छा लगेगा। यह आपको समर फ्रेंडली वाइब्स देगा। क्या है यह ट्रेंड और क्यों किया जा रहा है इसे पसंद आइए जानते हैं।

सनसेट ब्लश ट्रेंड अमेरिकी ब्यूटी एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर एलिसा जेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वायरल किया है। एलिसा के इस वीडियो को 7.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग न सिर्फ इस ट्रेंड की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि ये उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है।  

मेकअप के इस नए ट्रेंड को समर सीजन के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह आपको कूल और सटल लुक देता है। अगर आप कैजुअल और सिंपल लुक चाहती हैं तो यह मेकअप आपके लिए बेस्ट है। यह आपको सॉफ्ट-गर्ल लुक देगा, जो न ज्यादा लाउड लगेगा और न ही ज्यादा लाइट। इसकी हल्की शाइन आपके चेहरे को पूरा ग्लो भी देगी।

सनसेट ब्लश लुक पाना काफी आसान है। इसके लिए आपको तीन अंडरटोन शेड्स यूज करने होंगे। ब्राइट ऑरेंज, कूल पीच शेड और हॉट पिंक टिंट। इन सभी को आप लिक्विड टेक्सचर में लें, जिससे ये आसानी से ब्लेंड हो सकें। अब फाउंडेशन का बेस बनाएं, जिससे लंबे समय तक मेकअप आपके फेस पर रहे। इसके बाद इन्हें मिक्स करके फेस पर लगाएं। जब आप पूरा मेकअप कर लें, इसके बाद शिमर स्प्रिंकलर का स्प्रे करें। गोल्डन हाइलाइटर से आपके मेकअप को चमक मिलेगी।  

सनसेट ब्लश टोन को अगर कैरी कर रही हैं तो अपने आई मेकअप और लिप कलर पर खास ध्यान दें। पलकों पर बहुत ज्यादा मस्कारा न लगाएं और अच्छा फ्लैट-विंग्ड लाइनर लगाएं। अपने लिप्स पर लिपस्टिक का मिक्स शेड लगाएं। इसके लिए आप रेड, पिंक और ग्लोसी शेड मिक्स करके लगाएं। इससे आपको शानदार न्यूज टोन मिलेगा। अपने चीकबोन्स को हल्का सा हाईलाइट करें।  

अगर आप परफेक्ट लुक चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है। सबसे पहले तो ये ध्यान रखें कि ये समर मेकअप ट्रेंड है, ऐसे में अपने मेकअप को मैट या ड्राई न रखें। आपकी स्किन हाइड्रेट दिखनी चाहिए। बेस को हमेशा अच्छे से ब्लेंड करें। चीकबोन्स को बहुत ज्यादा ही हाईलाइट न करें। ये सोबर तरीके से होना चाहिए। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...