Posted inलाइफस्टाइल

पालतू डॉग को बिस्तर पर सुला रहे हैं तो आज भी कर दें इसे बंद, हो सकते हैं ये नुकसान-Sleeping with Dog

विशेषज्ञों के अनुसार डॉग्स को अपने साथ बिस्तर में सुलाने या फिर उन्हें बिस्तरों या सोफे पर बैठाने से उनकी स्किन पर बैठने वाले और मल या उनके फर से आने वाले रोगाणु इंसानों तक पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। ये रोगाणु लाइम रोग सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।