विशेषज्ञों के अनुसार डॉग्स को अपने साथ बिस्तर में सुलाने या फिर उन्हें बिस्तरों या सोफे पर बैठाने से उनकी स्किन पर बैठने वाले और मल या उनके फर से आने वाले रोगाणु इंसानों तक पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। ये रोगाणु लाइम रोग सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।