YRKKH Upcoming Twist: ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ टेलीविजन का चर्चित शो है जो आज से नहीं बल्कि सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो की कहानी अब काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें लीप आने के बाद अब नए किरदार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो में कई सारे ट्विस्ट आ रहे हैं जो लगातार दर्शकों को जोड़े हुए हैं और कहानी काफी इंटरेस्टिंग होती चली जा रही है। फिलहाल अभीरा और अरमान के अलग होने का एंगल देखने को मिल रहा है।
Also read : अभीरा को तलाक देकर रूही से शादी करेगा अरमान,विद्या जड़ेगी रूही को थप्पड़,शो में आएगा ट्विस्ट: YRKKH Update
अभीरा और अरमान होंगे अलग
फिलहाल शो में हर दिन नया ड्रामा हो रहा है और बताया जा रहा है कि कावेरी पोद्दार और रुही मिलकर अभीरा और अरमान को अलग करने की साजिश चल रहे हैं और दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं। अब शो में जो होने वाला है वह काफी इंटरेस्टिंग है और नए ट्विस्ट लाने वाला है।
अरमान अभीरा लेंगे फैसला
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी लोग अरमान को कोर्ट में झूठी गवाही देने के लिए कहेंगे। दूसरी तरफ अभीरा दादी सा को मना कर देगी कि वह किसी भी तरह की झूठी गवाही कोर्ट में नहीं देने वाली है। यह सुनकर दादी सा उससे कहेंगे कि अगर वह उसकी और अरमान की शादी जबरदस्ती हुई है यह बात कोर्ट में नहीं रहेगी तो वह माधव और विद्या को मिलने में उसका साथ नहीं देने वाली है।
दादीसा की बात सुनकर अभीरा सोच में पड़ जाएगी और अरमान से बात करने के बारे में सोचेगी। इसके बाद यह दोनों तलाक के फैसले पर बातचीत करते हुए नजर आएंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे। अरमान अभीरा से कहेगा कि यह उन दोनों का रिश्ता है तो वह किसी और को इस मामले में फैसला नहीं लेने देगा और दोनों किचन में काफी देर तक बैठकर एक दूसरे से डिस्कस करेंगे।
शो में आएगा ट्विस्ट
अरमान और अभीरा के बीच हो रही सारी बातों को दादी सा देख लेंगी और दोनों को घूरने लगेगी। इस वजह से अभीरा टेंशन में आ जाएगी और फिर वह एक-एक कर सारी बातें सोचेगी और उसे समझ नहीं आएगा कि आखिरकार उसे क्या फैसला लेना है। अब ऐसे में अरमान और अभीर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं या फिर दोनों का रिश्ता बना रहता है यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
