अभिरा के लिए अरमान के प्यार का टेस्ट लेगा माधव, अब क्या कदम उठाएगी रूही: YRKKH Upcoming Twist
YRKKH Upcoming Twist

YRKKH Upcoming Twist: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के चर्च टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है ने दर्शकों को जबरदस्त तरीके से बंधा हुआ है। शो की कहानी को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं। मौजूदा एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। अरमान और रुही शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन फिर भी लोगों को लगता है कि वह एक बार फिर अभिरा का हो जाएगा।

Also read : समृद्धि शुक्ला ने बताया अभिरा के पोद्दार हाउस लौटने का मकसद, सीरियल में आया ट्विस्ट: YRKKH Upcoming Twist

अरमान इस बात से वाकिफ नहीं है कि तलाक की सुनवाई के दौरान अभिरा ने फर्जी बयान दिए थे क्योंकि दादी सा ने उसे ब्लैकमेल किया था। उधर अभिरा एक बस में चढ़ती है क्योंकि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है। इधर अरमान को फील होता है कि उसे अपनी एक वाइफ से बहुत ज्यादा मोहब्बत है और वह दादी साहब और उनके रिश्ते को खराब करने का आरोप लगता है। अरमान अभिरा के साथ रहना चाहता है और रुही जल्द से जल्द से शादी करना चाहती है क्योंकि यह उसके लिए किसी सपने जैसा है।

इधर राजन शाही के अपकमिंग एपिसोड में माधव अभिरा के बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल लेकर जाता है और वहां पर अरमान को बुलाएगा। इसके बाद अरमान रूही से शादी तोड़ देगा। दूसरी तरफ माधव अभिरा की हालात देखकर टूट जाता है और उसे इतनी तकलीफ देने के लिए उसे अपने परिवार पर शर्म भी आती है। वह चाहता है कि अरमान यह महसूस कर सके कि अभिरा उसके लिए परफेक्ट है।

माधव अभिरा को अपने साथ मसूरी ले जाकर बिना किसी के नहीं जिंदगी शुरू करने का फैसला लेता है। उसे इस बात का दुख होता है कि विद्या एक मां के रूप में विफल रही क्योंकि उसने जानबूझकर अरमान और अभिरा को अलग किया और रूही से शादी करने के लिए अपने बेटे को मजबूर किया। वही अरमान अपनी एक्सप्रेस से मिलने के लिए तड़पता है। अब माधव का अरमान की परीक्षा लेते हुए देखा जाएगा अगर वह परीक्षा में पास होगा तभी उसे अभिरा का साथ मिल पाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...