दीवारों पर लगे हुए दाग-धब्बों को क्लीन करने के लिए अपनाएं यह तरीके: Wall Cleaning Hacks
Wall Cleaning Hacks

दीवारों पर लगे हुए दाग धब्बों को क्लीन करने के लिए अपनाएं यह तरीके : wall cleaning hacks

बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों के हाथों से भी कई बार दाग धब्बे लग जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान से टिप्स होते हैं जिसके जरिए आप अपनी घर की गंदी दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

Wall Cleaning Hacks: अक्सर सभी लोगों के घर में दीवारों पर दाग धब्बे दिखाई देते हैं क्योंकि सभी घर में बच्चे होते हैं जिसकी वजह से कहीं पर भी गंदे हाथ लग जाते हैं और वह दाग धब्बे बन जाते हैं। बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों के हाथों से भी कई बार दाग धब्बे लग जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान से टिप्स होते हैं जिसके जरिए आप अपनी घर की गंदी दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो चलिए आज के आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही आसान से टिप्स बताते हैं।

Also read : मच्छरों को घर से दूर भागने के लिए घर के गमलों में लगाएं लहसुन के साथ ये पौधे

सिरके के स्प्रे का कर सकते हैं इस्तेमाल

Wall Cleaning Hacks
vinegar for wall cleaning

सिरके में कुछ ऐसे एलिमेंट पाए जाते हैं जो किसी भी दाग धब्बों को मिनट में निकलना का हुनर रखते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो सिरके और पानी का स्प्रे तैयार कर सकते हैं और दाग धब्बों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए स्प्रे को दाग धब्बे वाली जगह पर कुछ समय के लिए डालकर छोड़ दे। इसके बाद गीले कपड़े से दीवार पर साफ सफाई करें। ऐसा करने से आपके घर की दीवार पूरी तरह से साफ हो जाती है और निशान भी हट जाते हैं।

डिश सोप का कर सकते हैं इस्तेमाल

dish washer
dish washer for wall cleaning

अगर आपके घर की दीवारें गंदी है तो आप इसके लिए डिश सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने घर की दीवारों को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। इसको साफ करने के लिए डिश सोप को दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दे। इसके बाद गीले कपड़े की मदद से दीवार की सफाई कर ले। अगर आप चाहे तो अपने घर के दीवारों को नॉर्मल पानी से धो भी सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर की दीवार नई दिखाई देने लगती है।

टूथपेस्ट का कर सकते हैं इस्तेमाल

toothpaste
toothpaste for wall cleaning

अगर दीवारों पर पेन का दाग लग गया है या फिर काले धब्बे लग गया तो इसके लिए दीवार की सफाई करें। इसके लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट की मदद से अपने घर की सफाई पूरे अच्छे तरीके से की जा सकती है। इसके लिए आप दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट दीवार पर लगाकर छोड़ दे, फिर अपनी दीवार पर एक मुलायम ब्रश की मदद से उसे साफ करें। इस तरह सफाई करने से दाग धब्बे मिनटो में ही निकल जाते हैं।

दीवार को अच्छे तरीके से करें साफ

wall cleaning tips
wall cleaning tips

अगर आप अपनी दीवारों को अच्छी तरह से साफ करना चाहते हैं तो समय-समय पर उनका ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप उन्हें अच्छे तरीके से साफ करते हैं तो इससे आपकी दीवार खराब नहीं होती है। हालांकि ऐसा नहीं है आपको अपनी दीवारों को सही तरीके से वाश करना चाहिए। अगर आप उन्हें अच्छे तरीके से वॉश कर लेते हैं तो वह गंदा नहीं होता है और दीवार पर लगे हुए दाग धब्बे भी आराम से निकल जाते हैं। जिसके जरिए आपकी दीवारें नई दिखाई देने लगती है।

अगर आप चाहे तो अपने घर की दीवारों को पहले जैसी नई कर सकते हैं और दाग धब्बों को आराम से निकाल सकते हैं। दाग धब्बों हटाने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।