Wall Cleaning: अक्सर दीवारों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बे खूबसूरत घर को खराब कर देते हैं। घर की रौनक बढ़ाने और उसे सजाने के लिए हम महंगे से महंगा पेंट इस्तेमाल करते हैं। अपनी तरफ से इन पर किसी तरह के दाग-धब्बे न लगे इसकी भी पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार जाने-अंजाने में तो कई बार घर में छोटे बच्चों की मौज-मस्ती इन्हें खराब कर ही देती है। दीवारों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बे छुड़ाना आसान नहीं होता है। इससे घर का लुक भी बेकार नजर आता है। वहीं, महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करने से भी दीवारों पर लगी गदंगी रिमूव नहीं होती है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं दीवारों को क्लीन करने के कुछ आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप घर की सभी दीवारों को बिल्कुल नया बना सकते हैं।
डिश सोप का इस्तेमाल करें
सफेद दीवारों को साफ करने के लिए आप डिश सोप की मदद ले सकते हैं। इसके लिए दीवार को माइक्रोफाइबर या डस्टर से झाड़कर साफ करें। अब 1 बाल्टी गर्म पानी में 2 चम्मच डिश सोप मिलाएं। इसमें सॉफ्ट स्पंज भिगोकर निचोड़ लें और इसे दीवारों पर गोल घुमाते हुए रब करें। इसके बाद साफ गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर दीवारों को पोंछ दें। इससे दीवार बिल्कुल साफ और चमकदार दिखने लगेगी।
बेकिंग सोडा
कई बार दीवारों पर धुएं के निशान बन जाते हैं, जिससे दीवारें काली दिखती हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा की मदद से आप दीवारों पर लगा कालापन रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आधी बाल्टी गर्म पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिक्स करें। अब इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर छिड़कें और 20-25 मिनट तक सूखने के बाद कपड़े को बेकिंग सोडा के घोल में भिगोकर दीवारों को पोंछ लें। आखिर में साफ गुनगुने पानी में कपड़ा निचोड़कर दीवारें पोंछ दें।
ब्लीच से करें क्लीन

अगर दीवारों पर लगे जिद्दी दाग डिश सोप या बेकिंग सोडा से भी नहीं छूट रहे हैं, तो आप ब्लीच की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक भाग ब्लीच को चार गुना ज्यादा पानी में मिलाएं और इसे दाग पर लगाकर रब करें। मगर ध्यान रहे कि ब्लीच से सफाई करने के पहले हाथों में दस्ताने जरूर पहन लें।
सिरके का स्प्रे बनाएं
दीवारों को क्लीन करने के लिए आप सफेद सिरके का स्प्रे ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी ले लें।
फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर छिड़ दें और आखिर में दीवारों को साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे दीवारों पर लगी गंदगी मिनटों में रिमूव हो जाएगी।
नींबू का रस
नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। नींबू का रस दाग पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें।
टूथपेस्ट दीवारों को कर देगा क्लीन

टूथपेस्ट जेल का इस्तेमाल करके आप दीवारों को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट को दीवारों पर लगाएं और कुछ देर रब करने के बाद दीवार को साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे घर की दीवारें तुरंत चमक जाएंगी।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान

दीवार साफ करते समय कुछ बातों को नजरअंदाज करने से पेंट छूटने लगता है। ऐसे में दीवारों को क्लीन करने के लिए हार्ड क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल ना करें। वहीं सॉफ्ट स्कब्र या मुलायम कपड़ों से ही दीवार को हल्के हाथों से रगड़ें क्योंकि हार्ड चीज की मदद से तेज रगड़ने पर दीवारों का पेंट छूट सकता है।
