Home
Wall Cleaning Credit: Istock

Overview: बच्चे ने दीवारों पर की है चित्रकारी तो न हों परेशान, बस दिवाली से पहले करें ये काम

बच्चों द्वारा दीवारों पर बनाए गए क्रेयॉन के दागों को हटाने बेहद मुश्किल काम है। लेकिन कुछ घरेलू चीजों का उपयोग कर दीवारों को नए जैसा बना सकते हैं।

Wall Cleaning Hacks: बच्चों को क्रेयॉन्स के साथ रंगबिरंगी चित्रकारी करना बहुत पसंद होता है और उनकी इस कला का पहला कैनवास होता है घर की दीवारें। बच्चों का यह शौक उनकी रचनात्मकता को दर्शाता है लेकिन दीवारों पर बने क्रेयॉन के दाग माता-पिता के लिए सिरदर्द बन जाता है। खासकर जब दिवाली जैसे त्योहार नजदीक हों, तो हर कोई चाहता है कि उनका घर नया और साफ-सुथरा दिखे। ऐसे में इन दागों को साफ करना चुनौतीपूर्ण और बोरिंग लगने लगता है। लेकिन कुछ आसान और प्रभावी तरीकों से आप अपनी दीवारों को फिर से चमकदार और नए जैसा बना सकते हैं। कैसे, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

साबुन का जादूई घोल

गंदी दीवारों को दिवाली से पहले करें साफ
Magical solution of soap

दीवारों पर लगे दाग-धब्‍बे और पेंट को हटाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है साबुन का घोल। इसे बनाने के लिए एक कटोरी गुनगुने पानी में 4-5 बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड डालें। इस घोल में एक साफ स्पंज डुबोएं और दीवार पर लगे क्रेयॉन के दागों को धीरे-धीरे रगड़ें। इसके बाद, एक साफ कपड़े को सादे पानी में भिगोकर दीवार को पोंछ लें, ताकि साबुन हट जाए। फिर एक सूखे सूती कपड़े से दीवार को अच्छी तरह पोंछ लें।

ग्लास क्लीनर का उपयोग

ग्लास क्लीनर न केवल शीशे, बल्कि दीवारों पर लगे क्रेयॉन के दागों को हटाने में भी कारगर है। क्रेयॉन के दागों पर ग्लास क्लीनर स्प्रे करें और इसे 15-20 मिनट के लिए दीवार पर छोड़ दें। इससे क्रेयॉन के दाग ढीले पड़ जाएंगे। इसके बाद, एक साफ कपड़े से दागों को पोंछ लें। यह तरीका तेज और आसान है । दीवारों को नुकसान पहुंचाए बिना ये दागों को जड़ से साफ कर सकता है।

बेकिंग सोडा का पेस्ट

बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक और शक्तिशाली क्लीनर है। एक कटोरी में 1 कप बेकिंग सोडा और 1 कप पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को क्रेयॉन के दागों पर लगाएं और 2-3 मिनट तक रहने दें। फिर, एक गीले स्पंज से पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ें। फिर साबुन के पानी से दीवार को पोंछकर हटा लें। यह तरीका जिद्दी दागों के लिए बहुत प्रभावी है और ये दीवारों को चमकदार बनाता है।

विनेगर से चमकाएं दीवारें

विनेगर भी दीवारों को साफ करने का एक शानदार उपाय है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाएं। इस मिश्रण को क्रेयॉन के दागों पर छिड़कें और 5-10 मिनट तक रहने दें। फिर, एक साफ कपड़े से दागों को रगड़कर साफ करें। विनेगर न केवल दाग हटाता है, बल्कि दीवारों को चमक भी देता है।

मेलामाइन फोम

गंदी दीवारों को दिवाली से पहले करें साफ
melamine foam

मेलामाइन फोम, जिसे मैजिक इरेज़र भी कहा जाता है, ये क्रेयॉन के दागों को हटाने में बहुत प्रभावी है। इसे हल्का गीला करें और दागों पर धीरे-धीरे रगड़ें। यह जिद्दी दागों को आसानी से हटा देता है। हालांकि, चमकदार पेंट वाली दीवारों पर इसका उपयोग सावधानी से करें, क्योंकि यह पेंट को हल्का कर सकता है।

टूथपेस्ट का जादू

नॉन-जेल टूथपेस्ट भी क्रेयॉन और कलर के दाग हटाने में मददगार है। थोड़ा टूथपेस्ट दाग पर लगाएं और पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों रगड़ें। फिर, गीले कपड़े से पोंछ लें। यह तरीका छोटे दागों के लिए बहुत अच्छा काम करता