Stacked cardboard moving boxes placed near a closed white door, suggesting packing or relocation.
Packed moving boxes ready to be shifted, capturing the early stage of a home move or storage setup

Summary:शिफ्टिंग के दौरान कैसे रखें अपने सामान का खास ख्याल

घर शिफ्ट करना भावनात्मक और मेहनत भरा काम होता है, लेकिन सही समय पर ऑर्गेनाइजेशन और स्मार्ट पैकिंग से यह प्रक्रिया आसान बन सकती है।

Home Shifting Packing Ideas: घर को सजाना जितना अच्छा लगता है उतना ही बुरा लगता है बुरा लगते है अपने आशियाने को समेटकर एक नई जगह पर शिफ्ट करना। अपने घर के सामान को पैक करना इतना आसान भी नहीं है। हम अपने घर में हर सामान को बहुत मन से लाते और सजाते हैं। लेकिन बात जब इस सामान को पैक करने की होती है तो एक असमंजस की स्थिति बनती है। जानते हैं कि अगर आप घर शिफ्ट कर रहे हैं तो अपने सामान को कैसे करें पैक, जिससे आपके समय की हो बचत।

ऑर्गेनाइज करिए

जब आप घर शिफ्ट कर रहे होते हैं तो काफी समय पहले ही आपको इसका पता चल जाता है। असमंजस की स्थिति ना बनें इसके लिए ऑर्गेनाइज करना शुरु कर दें। इससे आपको एंजाइटी नहीं होगी। आप सही चीजें समय पर पैक कर पाएंगे। आपको पता चलने लगेगा कि आपको क्या करना है और क्या नहीं। आपको अपने किचेन से लेकर बेडरुम तक में ऐसी चीजों को हटाना होगा जो बहुत बेकार पड़ी हैं।

मैमोरी बॉक्स

An old-fashioned metal charcoal iron with a curved green handle, shown against a white background.
A traditional charcoal iron, once commonly used for pressing clothes before the advent of electric irons.

हम लोग बहुत इमोशनल लोग हैं। कई बार कुछ चीजें हमारे काम की नहीं होती। लेकिन हमारी लिए हमारे वो किसी की याद बनकर रहती है। अगर आप भी ऐसे किसी सामान से इमोशनली अटैच है तो अपना एक मेमोरी बॉक्स बनाएं। इससे आपको उस सामान को खोने का डर भी नहीं रहेगा।

अपनी पर्सनल तैयारी शुरु करें

अगर आप किसी भी तरह से टेंशन से मुक्त रहना चाहते हैं तो अपने घर को अपने अंदाज से पैक करना एक महीने पहले से ही शुरु कर दें। जब आप अपनी पर्सनल पैकिंग काफी समय पहले से शुरु करेंगी तो आप आराम से बेकार सामान को फेंक भी पाएंगी। वहीं आपका सामान भी हिफाजत से रहेगा। सामान के गुमने या खराब होने का खतरा भी नहीं रहेगा। अपनी अटैची और बैगों में उन कपड़ों को रखना शुरु कर दें जिनका इस्तेमाल आप रोजमर्रा में नहीं करते।

अपने गैजेट्स की करें केयर

बड़ी चीजें जैसे कि फ्रिज अल्मारी, दूसरे अन्य फर्नीचर तो आसानी से पैक करने में मैनेज हो जाते हैं। लेकिन छोटी चीजों का ही मिस मैनेजमेंट ज्यादा होता है। आप छोेटे गैजेट्स को एक साथ रखें। अपने वायर्स पर मार्किंग करें। अपने चार्जर को भी लेबल करें। ताकि जब आप नए घर में सैटिंग करें तो वॉई फाई सैटअप, टीवी रिमोट और चार्जर मिलने में कोई परेशानी ना हो। यहां तक कि आप अपने टूल्स की भी लैबलिंग करें।

अब बारी है बॉक्सेज की

A medium shot of a smiling young South Asian couple sitting on a wooden floor against a red brick wall, surrounded by cardboard moving boxe
A happy couple takes a break from packing their belongings into cardboard boxes as they prepare for a move.

जब आप ऑर्गेनाइज कर लें तो उसके बाद बॉक्सेज पर ध्यान दें। अगर आप किसी पैकिंग कंपनी से काम करवा रही हैं तो कोई बात नहीं। वरना आप स्वयं भी यह काम कर सकती हें। बॉक्सेज के मामले में कोई समझौता ना करें। अच्छी क्वालिटी के बॉक्सेज लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका सामान डैमेज नहीं होना चाहिए।

एक एसेंशियल बैग जरुर तैयार करें

जब आप पैकिंग कर रहे होते हैं तो बॉक्सेज का एक ढेर होता है। लेकिन इन सभी बॉक्सेज में अपने एक एसेंशयल बैग को बनाना ना भूलें। इसमें अपना जरुरी सामान जो आपको जाते ही इस्तेमाल करना है जैसे कि परिवार में सभी के एक एक जोड़ी कपड़े, दवाईयां, क्रीम और कुछ ड्राय स्नैक्स रखना ना भूलें। इससे नए घर में जाते ही कोई परेशानी नहीं होगी। आप आराम से खुद को रिलेक्स कर पाएंगे।