Alia Bhatt is bored with social media
Alia Bhatt is bored with social media

Alia Bhatt Digital Detox: आलिया भट्ट आज ग्लोबल आइकन हैं, लेकिन कैमरे की चकाचौंध के पीछे वे एक समर्पित मां भी हैं। आलिया ने स्वीकार किया है कि वे अब सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी शेयर करने के बजाय उसे निजी तौर पर जीने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी नन्ही बेटी राहा कपूर है।

सोशल मीडिया से लेना चाहती हूँ ब्रेक”

आलिया ने बताया कि वे अक्सर सोशल मीडिया की दुनिया से ऊब जाती हैं। आलिया का कहना है कि अब उन्हें हर चीज ऑनलाइन पोस्ट करने की जरूरत महसूस नहीं होती। कई बार उनका मन करता है कि वे अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दें या फोन से दूर हो जाएं। वे कहती हैं कि आज की डिजिटल दुनिया में खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है, और वे अब अपनी शांति को प्राथमिकता देती हैं।

Alia Bhatt is bored with social media
Alia Bhatt is bored with social media

मेरा फोटो एलबम सिर्फ राहा से भरा है”

आलिया ने एक बहुत ही क्यूट बात साझा की जो हर मां की कहानी है। आलिया ने बताया, “अगर आप आज मेरा फोन देखें, तो मेरे फोटो एलबम में मेरी अपनी तस्वीरें नहीं मिलेंगी। मेरा पूरा गैलरी मेरी बेटी राहा की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है।” आलिया के मुताबिक, वे अपनी शूटिंग या लुक्स की फोटो क्लिक करने के बजाय राहा की हर छोटी मुस्कान और उसकी हरकतों को कैद करने में लगी रहती हैं।

मदरहुड ने बदला नजरिया

राहा के आने के बाद आलिया की प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव आया है। आलिया अब काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने के लिए बहुत सख्त नियम अपनाती हैं। वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय राहा के साथ बिताना चाहती हैं, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का वक्त नहीं मिलता। आलिया और रणबीर कपूर अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर बहुत गंभीर हैं, इसलिए वे राहा की तस्वीरें खुद भी कम ही शेयर करते हैं।

वर्क-लाइफ बैलेंस की चुनौती

जहां एक तरफ आलिया ‘जिगरा’ और ‘अल्फा’ जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं, वहीं उनका दिल हमेशा घर पर रहता है। आलिया ने माना कि एक कामकाजी मां (Working Mom) होना आसान नहीं है, लेकिन राहा की एक मुस्कान उनकी सारी थकान मिटा देती है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...