राहा ने बनाया मम्मी आलिया भट्ट के लिए प्यारा दिल, शेयर की फोटोज: Raha and Alia
Raha and Alia's Women Day

Raha and Alia: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जिसे आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर ने भी मनाया था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा दो साल की भी नहीं हैं लेकिन अपनी क्यूटनेस और एक्सप्रेशन से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हर कोई उस नन्ही सी बच्ची को देखकर खुश है और उसकी एक झलक पाने के इंतजार में रहता है। आलिया ने पहली बार अपने सोशल मीडिया पर राहा के साथ एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनकी बेटी ने महिला दिवस के लिए उन्हें गिफ्ट में दिल बनाकर दिया।

Also read : संजय दत्त के रणबीर कपूर को बाइक गिफ्ट करने पर ऋषि कपूर ने लगाई थी फटकार: Sanjay and Rishi Fight

एक माँ के लिए, उसके बच्चे द्वारा उसे गिफ्ट में दी गई कोई भी चीज़ बड़ी खास होती है और दुनिया की हर माँ की तरह, आलिया भी महिला दिवस पर राहा द्वारा उसे गिफ्ट में दी गई ‘दिल’ की फोटो शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाई । आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बुने हुए फोम दिल की तस्वीर पोस्ट की, जो उनकी बेटी राहा ने उन्हें महिला दिवस के लिए बनाई थी।

आलिया के कैप्शन के मुताबिक, राहा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आलिया के लिए दिल बनाया और उन्हें गिफ्ट किया। नेटिज़न्स इस बात को लेकर बड़े परेशान हैं कि राहा जैसी छोटी बच्ची, जो दो साल की भी नहीं है, कैसे दिल बना सकती, या सिल सकती है लेकिन कुछ फेंस इसे खास बता रहे है और कुछ बोल रहे है जरूर पापा या दादी ने मदद की होगी। वही कुछ ने लिखा कि यह सिला हुआ नहीं चिपका हुआ दिल है. जो बच्चे बहुत शौक से करते है।