संजय दत्त के रणबीर कपूर को बाइक गिफ्ट करने पर ऋषि कपूर ने लगाई थी फटकार: Sanjay and Rishi Fight
Sanjay and Rishi Fight

Sanjay and Rishi Fight: रणबीर कपूर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर अक्सर अपने  वायरल बयानों से चर्चा का विषय रहते थे। बेबाक होकर वो अपने विचार शेयर करने के लिए जाने जाते थे। अपनी बायोग्राफी खुल्लमखुल्ला से उन्होंने सनसनी मचा दी थी। उसके बाद 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया से बीमार होने के बाद उनका देहांत हो गया था। लेकिन आज हम कुछ बेक स्टोरी की बात करेंगे, जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त को रणबीर को महंगे गिफ्ट देने पर डाट लगा दी थी।

Also read: जानिए बॉलीवुड की किन हसीनाओं ने कई साल छोटे एक्टर से रचाई शादी: Bollywood Wedding Gossip

‘एनिमल’ एक्टर  रणबीर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार निभाया था, और हर किसी ने उनके किरदार की तारीफ़ भी की थी। लेकिन बड़े पर्दे से पहले भी निजी जिंदगी में भी संजय और रणबीर अच्छा बॉन्ड शेयर करते है। एक इंटरव्यू में  रणबीर ने बताया था कि “उनके पापा ने संजय को महंगे गिफ्ट देने पर डाटा था”।

रणबीर ने बताया कि “संजय दत्त ने उन्हें एक बार हार्ले डेविडसन बाइक गिफ्ट की थी। जो ऋषि कपूर को पसंद नहीं आई थी। रणबीर जानते थे कि पिता को बाईक पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने वो ऋषि से छुपाकर रखी थी। लेकिन जब बाद मे उन्हें इसके बारे मे पता चला तो उन्होंने संजय दत्त को फोन किया और रणबीर को बिगाड़ने के लिए डांट लगाई।

ऋषि कपूर ने संजय को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने उनसे कहा, ‘मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो, इसको तेरे जैसा मत बना।’ रणबीर  ने कहा कि ” लेकिन बाईक अब भी बाइक मेरे पास है और  यह मेरी सबसे क़ीमती चीजों में से एक है।”

संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए रणबीर कपूर ने बताया कि वह मुझे छोटे भाई की तरह मानते हैं और मुझे कई गिफ्ट देते हैं। वह  कई बार  मुझे बचपन मे देर रात अपनी फेरारी में घुमाने के लिए ले जाते थे। ऐसा लगता था कि लाइफ उनके साथ  पूरी हो गई है. जब रणबीर को उनके किरदार को स्क्रीन पर  निभाने का मौका मिला। तो यह छोड़ना नहीं चाहते थे। शुरू में रणबीर में यह किरदार निभाने का कॉन्फिडेंट नहीं था। लेकिन, जब राजकुमार हिरानी ने स्क्रिप्ट शेयर की, तो रणबीर को संजय की पर्सनल लाइफ का पता चला। यह वह संजय दत्त नहीं हैं जिन्हें हम जानते हैं। इसे पढ़कर वो तैयार हो गए।

रणबीर कपूर के काम की बात करें तो रणबीर बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की भारी सफलता का आनंद ले रहे हैं। रणबीर के पास पाइपलाइन में ब्रह्मास्त्र 2 और 3 है। संजय दत्त को आखिरी बार लियो में देखा गया था।