इश्कबाज फेम श्रेनु बनी दुल्हन,लाल शादी के जोड़े में अक्षय म्हात्रे संग की शादी: Shrenu Parikh Wedding
Shrenu Parikh Wedding

Shrenu Parikh Wedding: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख व्बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे की दुल्हन आखिरकार बन ही गई। कपल ने 21 दिसंबर को परिवार और दोस्तों के बीच वडोदरा में शादी रचाई। जिसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की है।

Also read : ये टीवी एक्ट्रेस लेती हैं हर दिन की होश उड़ा देने वाली फीस: Highest Paid Tv Actress

श्रेनु और अक्षय ने गुजराती और महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों को निभाते हुए सात फेरे लिए और एक-दूसरे का हाथ थामा। अपनी शादी के मौके पर श्रेनु ने हेवी फ्लोरल डिजाइन वाला खूबसूरत लाल और ऑरेंज रंग का गुजराती लहंगा पहना था. वहीं श्रेनु के दूल्हे अक्षय ने रेड कलर की शेरवानी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग शाॅल व क्रीम-टोन पगड़ी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। एक्ट्रेस ने शादी के फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Taken forver 21/12/23″।

शादी से एक दिन पहले इस कपल ने सगाई की थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था, जिसमें टैसल्स डिटेलिंग थी, इसे डायमंड ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया था.. दूसरी ओर, उनके ग्रूम ने व्हाइट कलर का टक्सीडो पहना था। कपल साथ में सुन्दर लग रहा था। दोनों की लवस्टोरी 2021 में एक टीवी शो “घर एक मंदिर ” के सेट से शुरू हुई थी। फिर दोनों में प्यार हुआ और अब शादी।