Shrenu and Akshay Reception: “इस प्यार को क्या नाम दूँ- 2”, “इश्कबाज” जैसे सिरियल में काम कर चुकी श्रेनु पारिख टीवी की सबसे सुंदर एक्ट्रेस में से एक हैं। श्रेनु की निजी जिंदगी की बात करे तो हाल ही में इन्होंने अक्षय म्हात्रे के साथ 21 दिसंबर 2023 को सात फेरे लिए और एक नई जिंदगी की शुरुवात की। 26 दिसंबर को कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी।
रिसेप्शन से श्रेनु और अक्षय म्हात्रे का लुक आया सामने
न्यू कपल को अपने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक आउटफिट में देखा गया। श्रेनु ने काले रंग का लहंगा पहना है और इसे लाल सेक्विन ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ है। जिसमें कमर पर स्टोनवर्क के साथ काम हुआ है जिससे लंहगा और क्लासी लग रहा है। वही श्रेनु के सीक्विन्ड लाल ब्लाउज पर टैसल डिटेलिंग हुई है। श्रेनु ने अपने लहंगे को ब्लैक क्लर के दुपट्टे के साथ लुक कम्प्लीट किया है, जिसके बॉर्डर पर लाल रफ़ल डिटेलिंग हुई हैं।
ज्वेलरी में एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट चोकर चुना, जिस पर एक बड़ा रूबी जड़ा हुआ है और मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। सबटल मेकअप और खुले बालों ने उनके रिसेप्शन लुक में चार चांद लगा दिए है। खुले बालों में उनकी सिन्दूर से भरी मांग और लाल चूड़ा सबका ध्यान खींच रहा है। दूसरी ओर, अक्षय ने काला कुर्ता पहना है, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया है।
रिसेप्शन की डेकोरेशन ने जीता दिल

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की रिसेप्शन पार्टी की थीम व्हाइट थी, पूरी जगह सफेद फूलों और परी लाइट्स से डेकोरेट हुई। कपल के लिए स्टेज पर एक बड़ा गोल्ड क्लर का सोफा था और उनके नाम के पहले अक्षर भी वेन्यू की छत से लटके हुए हैं। यह एक ड्रीम रिसेप्शन की तरह है।
