सर्दियों में लंबे समय तक इन तरीकों से बरकरार रखें अपना हेयर कलर: Colored Hair Care Tips
Colored Hair Care Tips

सर्दियों में लंबे समय तक इन तरीकों से बरकरार रखें अपना हेयर कलर: Coloured Hair Care Tips

आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों में लंबे समय तक कलर बरकरार रख सकती हैं।

Coloured Hair Care Tips: आजकल महिलाओं के बीच बाल कलर करवाने का काफी क्रेज चल रहा है। लेकिन, महिलाओं की सबसे बड़ी शिकायत यह होती है कि उनके बालों में कलर काफी समय तक बरकरार नहीं रहता है। खास तौर पर ठंड के समय में उनके बालों से कलर जल्दी निकल जाता है। कई मामलों में ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि महिलाओं के बाल अंदर से मजबूत नहीं होते हैं, जिस वजह से कलर अधिक समय तक बालों में टिक नहीं पाते है। विंटर सीज़न में कलर्ड हेयर्स की देखभाल करना काफी मुश्किल है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों में लंबे समय तक कलर बरकरार रख सकती हैं।

Also read : शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो उसे धोने के दौरान नॉर्मल पानी की बजाय फिल्टर वॉटर का इस्तेमाल करें। इससे बालों में कलर लंबे समय तक टिका रहता है। दरअसल, नल वाले पानी में क्लोरीन और केमिकल्स काफी पाए जाते हैं, जो हमारे हेयर से कलर रिमूव करने का काम करते हैं। ऐसे में हमेशा फिल्टर्ड वॉटर से ही बालों को धोया करें।

Colored Hair Care
Colored Hair Care-Shampoo for Hair Wash

ठंड के मौसम में अपने बालों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खास तौर पर अगर आपने उसमें कलर करवाया है, तो बालों को धोने के लिए मॉइश्चराइजिंग शैंपू का उपयोग करें। यह आपके बालों की गंदगी को अंदर से निकालने के साथ ही साथ मॉइश्चराइज भी करता हैं। क्योंकि, हमारे बालों में सर्दी के मौसम में ड्राइनेस नजर आने लगती है। ऐसे में मॉइश्चराइजिंग शैंपू आपको काफी फायदा पहुंचाएगा।

Hair Mask
Uses of Hair Mask

शैम्पू के बाद आप अपने बालों में हेयर मास्क लगा सकती हैं। महीने में दो बार हेयर मास्क के उपयोग से आप अपने बालों को सर्दियों में हो रही ड्रायनेस से काफी हद तक बचा सकती हैं। अगर आपने अपने बालों में कलर करवाया है और अक्सर आप उसे स्टाइल करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करती है, तो ऐसे में हेयर मास्क आपके बालों के लिए बेहद जरूरी है।

Conditioner
Conditioner

आप कलर्ड हेयर पर लिव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें। अगर आप अपने रंगे बालों में अक्सर मशीन का उपयोग कर रही है, तो ऐसे में कंडीशनर बेहद जरूरी है। क्योंकि, यह आपके बालों को टूटने से बचाएंगे और उसका रंग भी काफी समय तक ठंड के मौसम में टिका रहेगा। ध्यान रखें आपको शैंपू के बाद कंडीशनर का उपयोग करना है।

Coloured Hair Care Tips
Coloured Hair Care Tips
  • बालों को नॉर्मल पानी से धोएं। गर्म पानी के इस्तेमाल से बालों की नमी चली जाती है। इसके साथ ही कलर भी जल्दी उतरता है।
  • अधिकांश शेंपू सल्फेट वाले होते हैं, इसलिए कलर कराने के बाद आप सल्फेट फ्री प्रोफेशनल शेंपू ही इस्तेमाल करें।
  • हीटिंग टूल्स आपके बालों को स्टाइलिश लुक जरूर देते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से आपके बाल बहुत खराब हो जाते हैं। इसलिए इनके प्रयोग से बचें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...