शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स: Braids Hair Styles
Braids Hair Styles for Wedding

शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स: Braids Hair Styles

लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है।

Braids Hair Styles: शादी और त्यौहारों के सीज़न में हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। वह खुद को संवारने के लिए नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करती है। आपके लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि, इससे आपका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है। अगर इस शादी वाले सीज़न में आप ट्रेडिशनल लुक अपना रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रेड हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप मिनटों में बनाकर खुद को तैयार कर सकती हैं।

Also read : सर्दियों में इन आईशैडो कलर कॉम्‍बो से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

Braids Hair Styles
Semi Curled Braid with Open Hair

अगर आपके बाल काफी लंबे और मोटे हैं, तो आप उन्हें खुला रख सकती हैं। आपके लिए ऐसे में सेमी कर्ल ब्रेड विद ओपन हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगा। इसके लिए सबसे पहले खुले बालों में दाएं और बाएं ओर तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर पतला ब्रेड बनाएं। ब्रेड बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ये सेमी के आकार में ही रहे। जब बालों में ब्रेड बन जाएं, तब इसे किसी फैंसी रबड़ बैंड से ब्रैड को बांधना ना भूलें।

हाफ ब्रैड हेयरस्टाइल लड़कियों के बीच में काफी पॉप्युलर है। क्योंकि, इसे बनाना बेहद आसान है। आप इसे किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से कंघी करें। इसके बाद सभी बालों को एक साथ लेकर चोटी बनाएं। अब चोटी के निचले हिस्से से थोड़े से बाल ले और उसे रबर से रैप करें। फिर आप पोनीटेल हेयर से थ्री स्ट्रैंड ब्रेड बनाएं और अंत में फैंसी रबर की मदद से उसे बांध लें। अगर आपके बाल अधिक लंबे नहीं है, तो ऐसे हेयर स्टाइल आपके बालों को वॉल्यूम देते हैं।

Mixed Braid Hair Styles
Mixed Braid Hair Styles

अगर आप शादी में सलवार सूट या प्लाजों सूट कैरी कर रही हैं, तो ये मिक्स ब्रेड हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी करें। फिर क्राउन से बालों को मिडिल पार्टीशन में अलगे कर लें। इसके बाद अब आप दोनों साइड से बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए बालों को पीछे ले जाएं। इसके बाद बालों को फिर से कंघी करके दोनों ब्रेड से एक ब्रेड बना लें। बालों को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप चाहे तो हेयर क्लिप या फूलों से भी सजा सकती हैं।

Fish Tail
Fish Tail Braid Hair Styles

महिलाओं के बीच फिश टेल हेयर स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है। इस हेयर स्टाइल को आप सूट से लेकर साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। फिश टेल हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को कंघी की मदद से दो भागों में बांट कर दोनों साइड के थोड़े बाल लेकर पतली चोटी बना लें। फिर बालों को पीछे की ओर ले जाएं। आप चाहे तो फैंसी बटरफ्लाई डिज़ाइन वाले क्लिप से अपने दोनों साइड के बालों को सजा सकती हैं। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।

Braid ponytail
Braid ponytail Hair Styles

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल देखने में थोड़ा कठिन जरूर लगता है। लेकिन, इसे बनाना काफी आसान है। इस हेयर स्टाइल को आप साड़ी पर बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी कर सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले कंघी से बालों को साइड पार्टीशन कर लें। फिर अब साइड से बालों में ब्रेड बनाते हुए कानों तक ले जाएं। फिर बालों को धीरे से कंघी करके फैंसी रबर बैंड की मदद से रैप करें। बालों को सजाने के लिए आप फूल और गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Half up Braided Bun

हाफ अप ब्रेडड बन हेयर स्टाइल आप किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आधे बालों का बन बनाया जाता है। जबकि, बाकी बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा जाता है। इसके लिए सबसे पहले आप बालों को कंघी की मदद से तीन हिस्सों में बांट कर फ्रेंच ब्रेड बना लीजिए। फिर इस ब्रेड से ऊपर की ओर से बन बना ले और बाकि के बालों को कर्ल करके खुला रख सकती हैं। ध्यान रखें कि बन को सही तरीके से सिक्योर करने के लिए आप गजरे या क्लिप का इस्तेमाल करें।