विंटर में आउटफिट्स के साथ इस तरह के लॉन्ग कोट लगते हैं खूबसूरत: Long Coat Style
Long Coat Style

इस तरह के लॉन्ग कोट, साड़ी और सभी ड्रेस के साथ लगते हैं खूबसूरत : Long coat

ओवरकोट हर तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है। आईये आपको बताते हैं कि इस विंटर कलेक्शन में आप किस तरह के ओवरकोट का इस्तेमाल करें।

Long Coat Style: सर्दियों में स्टाइलिश दिखाने के लिए अक्सर ही आउटफिट को लेकर चिंता में रहते हैं, कि किस तरह के कपड़े सर्दियों में पहन सकते हैं, जिससे ठंड भी ना लगे और अपने आप को स्टाइलिश बना सके। ऐसे में हम किस तरह के जैकेट या स्वेटर कैरी करें इसको लेकर हमेशा ही चिंतित रहते हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे यूनिक जैकेट और विंटर आउटफिट बारे में बताने जा रहे हैं, जो साड़ी और एथेनिक टॉप जींस शर्ट सभी के साथ मिक्स मैच कर सकते हैं और खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं। ओवरकोट हर तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है। आपको बताते हैं कि इस विंटर कलेक्शन में आप किस तरह के ओवरकोट का इस्तेमाल करें।

Also read : पुरुषों के लिए परफेक्ट रहेंगे ये दिवाली आउटफिट्स

क्रीटमो अस वीमेन ट्रेंच कोट

Long Coat Style
long coat

इस ओवरकोट का रंग लाल है। इसे आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। इसे साड़ी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। आप रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर पार्टी ऑफिस तक में इस ओवरकोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें दो साइड पॉकेट भी दी गई है। स्लिम फिट लुक देने के लिए इसमें मैचिंग कलर का बेल्ट भी दिया गया है इसमें कई कलर भी मौजूद हैं।

चार्टो वीमेन एलिगेंट कोट

brown long coat
brown long coat

सर्दियों में आप इस तरह का लॉन्ग कोट पहन सकते हैं। यह कभी भी आउट फैशन नहीं होता है। इसे आप हर तरह की ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देता है। इसके साथ शूज या बूट्स भी पहना जा सकते हैं। यह लॉन्ग कोट मैक्सी लेंथ का है, जिसे पहनकर हॉलीवुड लुक मिलता है। इसमें सर्दी भी नहीं लगती है क्योंकि इसमें बेहतर ऊन का इस्तेमाल किया जाता है।

होंनेट वीमेन स्टाइलिश लॉन्ग कोट

stylish long coat
stylish long coat

प्लेन ओवर कोट के साथ-साथ चेक डिजाइन वाले ओवरकोट भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आप इस तरह के ओवरकोट को हर तरह की ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। यह आपको बहुत ही ज्यादा आकर्षक लुक देता है। इस ओवर कोट में आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन और साइज ऑप्शन मिल जाते हैं।

क्रिसुनो वीमेन कोट 

women coat
women coat

लाइट पिंक कलर का यह ओवरकोट बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और सुंदर दिखाई दे रहा है। इस तरह के ट्रेंच कोट का फैशन हमेशा ही बना रहता है। इसे आप हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं। इस ओवरकोट में कॉलर नेक दिया गया है जिसमें आप नेकलेस या चैन भी कैरी कर सकते हैं।

ईबॉसी वीमेनस ट्रेंच कोट  

black long coat
black long coat

लॉन्ग बूट के साथ लॉन्ग कोट बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगता है। इस तरह के ब्लैक कोट को आप भी किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। यह हर तरह से स्टाइलिश लगता है। इसमें आपको पॉकेट भी मिल रही है। इसे पहनकर बॉलीवुड दिवा प्रियंका चोपड़ा जैसा स्टाइल दिखाई देता है। इसमें हाफ बेल्ट का इस्तेमाल भी किया गया है। इसे आप पार्टी या फिर स्पेशल ऑकेजन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको सभी प्रकार के साइज और कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

इस तरह के ओवरकोट पहनने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं तो इस सर्दी आप भी अपने विंटर कलेक्शन में इस तरह के ओवरकोट को जरूर शामिल करें और खुद को स्टाइलिश बनाएं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...