पुरुषों के लिए परफेक्ट रहेंगे ये दिवाली आउटफिट्स: Men's Diwali Outfits:
दिवाली पार्टी में पहनने के लिए पुरूषों के पास भी कई तरह के विकल्प मौजूद हैं।
Diwali Outfits for Men: दिवाली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में कई जगहों पर ताश पार्टी आयोजित की जाती हैं। इन पार्टीज में अगर आप भी जाने वाले हैं और आपकों समझ नहीं आ रहा कि खुद को किस तरह से तैयार करें, तो हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें दिवाली पार्टी में ट्राई कर सकते हैं।
Also read : दिवाली पार्टी में ट्राई करें पेस्टल शेड्स लहंगे, इन अभिनेत्रियों से लें प्रेरणा
सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पजामा

अगर आप दिवाली पार्टी में जाने वाले हैं और आपको टाइट फिटिंग वाले कुर्ते पसंद है तो आप सिल्क मेड चूड़ीदार कुर्ता ट्राई कर सकते है। इन कुर्तों की खास बात यह होती है कि ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और इन्हें आप चूड़ीदार के अलावा टाइट फिटेड जींस के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
डॉबी प्रिंटेड स्लिम फ़िट लॉन्ग कुर्ता

अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप पर कॉटन फैब्रिक का डॉबी प्रिंटेड स्लिम फिट लॉन्ग कुर्ता काफी अच्छा लगेगा। यह प्योर कॉटन फैब्रिक का बना रहता है। इन चायनीज़ कॉलर वाले कुर्ते को आप दिवाली या फिर अन्य किसी भी ख़ास मौक़े पर भी पहन सकते हैं। ऐसे कुर्ते जींस के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं।
सिल्क ब्लेंड कुर्ता-पायजामा

सिल्क ब्लेंड कुर्ता-पजामा हर फंक्शन की जान होता है। पुरुषों को अक्सर इस तरह के कुर्ते पजामा ही पसंद आते हैं और वह ऑफिस से लेकर किसी भी पार्टी में ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं। आजकल मार्केट में आपकों इनमें कई तरह के नए डिजाइंस मिल जाएंगे। इनके फैब्रिक भी काफी सॉफ्ट होते हैं, जिसे आप काफी समय तक कैरी करके रख सकते है।
कुर्ते के साथ बनारसी प्रिंट नेहरू जैकेट

ब्लैक कुर्ते पजामा के साथ बनारसी प्रिंट नेहरू जैकेट आपको एक अलग लुक देगा, जो देखने में बेहद क्लास ही लगेगा। आप इस तरह के आउटफिट को दिवाली ताश पार्टी में पहन सकते हैं। आजकल आपको इन कुर्तों के लिए बाजार जाने की भी जरूरत नहीं है। ऑनलाइन उनके काफी ऑप्शन मौजूद है।
कुर्ता-धोती पेंट के साथ

किसी भी सिल्क कुर्ते के साथ धोती पैंट का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी लगता है। यह एक ऐसा आउटफिट है, जो आपकों डीसेंट सा लुक देता है। आप चाहे तो दिवाली पार्टी में किसी भी रंग के सिल्क कुर्ते के साथ धोती पैंट स्टाइल कर सकते हैं।
फ्लोरल जैकेट के साथ ड्रेप्ड कुर्ता सेट

आप मंदारिन कॉलर नेक वाले कुर्ते को आसानी से चुन सकते हैं। आप हल्की कढ़ाई वाला कुर्ता भी चुन सकते हैं। ड्रेप्ड कुर्ता अपने एसिमेट्रिक डिजाइन के लिए काफी ट्रेंड में है। यह कॉम्बिनेशन आपको ट्रेंडी के साथ-साथ रॉयल लुक भी देगा।
ब्लैक कुर्ता सेट

ब्लैक कुर्ता-पजामा सेट आपकों दिवाली पार्टी में सबसे अलग लुक दे सकता है। यह देखने में बेहद क्लासी लगता है और आपको इसके कई ऑप्शंस भी बाजार में मिल जाएंगे। अगर आप आउटफिट के साथ स्क्वायर पॉकेट और ब्रोच ऐड करेंगे तो आपका लुक निखरकर सामने आएगा। आप चाहें तो अपने इस आउटफिट के साथ नेहरू जैकेट भी ट्राई कर सकते हैं।
धोती कुर्ता सेट के साथ जैकेट

यह आउटफिट आपकों पार्टी में एक एथनिक टच देगा। आप चाहें तो बिना कंट्रास्ट वाली धोती के साथ शिमर वाला ब्लेंडेड सिल्क कुर्ता पहन सकते हैं। एक ही टोन की जैकेट आपके लुक में परफेक्शन जोड़ सकती है। दिवाली के मौके के लिए ये आउटफिट बेस्ट है।
