Summary : दिवाली पार्टीज़ के लिए सेलेब्स-इंस्पायर्ड हटके सूट और आउटफिट्स – शादी और फंक्शन्स में छा जाने वाले लुक्स!
इस दिवाली पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई करें सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड एथनिक, फ्यूजन और शिमरी आउटफिट्स। साड़ी से लेकर धोती पैंट तक, एक्सेसरीज़ के साथ ये लुक्स शादी और फेस्टिव फंक्शन्स के लिए भी हैं परफेक्ट।
Celebrity Suit Style: दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार माना जाता है। इस दिन लोग अच्छे से सज-धजकर पूजा-पाठ करते हैं और घर को खूबसूरती से सजाते हैं। अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं, अब तो बड़े शहरों में दिवाली पार्टीज़ का चलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। जहां दोस्त और परिवार एक साथ मिलकर दिवाली का सेलिब्रेशन करते हैं। अगर आप भी इस साल ऐसी किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कौन-सा ट्रेंडी आउटफिट पहनें, तो इसके लिया आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है।
आज हम आपको कुछ ऐसी खास और ट्रेंडी ड्रेस के बारें में बताएंगे जिसको कैरी करने के बाद आपका लुक सबसे यूनिक लगेगा। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड स्टाइल आइडियाज़, जो आपके दिवाली पार्टी लुक को एकदम परफेक्ट बना देंगे।
एथनिक आउटफिट्स
अगर आप इस दिवाली अपने लुक को खूबसूरत बनाने लिए एथनिक ड्रेस का चुनाव करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। एथनिक ड्रेस हमेशा से ही काफी ट्रेंड में रहता है। इसमें आप लेहंगा, शरारा या फिर घेरदार कुर्ते कैरी कर सकती हैं। इनमें आप सिल्क या शिफॉन दुपट्टे को ट्राई कर सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपका लुक एलीगेंट और ग्रेसफुल लगेगा।
फ्यूजन वियर
इस दिवाली अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स को चूज कर सकती हैं। जैकेट कुर्ता, बेल्टेड कुर्ता या धोती पैंट वाला स्टाइल एकदम परफेक्ट होगा। ये लुक मॉडर्न होने के साथ-साथ फेस्टिव पार्टी के लिए ग्लैमरस भी है। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से रंग का चुनाव कर सकते हैं। यकीन मानिये आपका लुक बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
साड़ी बढ़ाएगी आपकी शान
अगर आप दिवाली पर सिंपल और डिसेंट लुक चाहती हैं तो आपको साड़ी कैरी करना चाहिए। साड़ी हमेशा से फेस्टिव आउटफिट्स की जान मानी जाती है। अगर आप सिल्क, बनारसी या नेट की साड़ी कैरी करती हैं तो आप सबसे अलग दिखने वाली है। आप इन साड़ियों के साथ मॉडर्न ब्लाउज़ पहने जिससे आपका लुक सबसे खास लगेगा। नेट वाली साड़ी के साथ आपको एक सुझाव है कि आप साइड में ज़िप वाला ब्लाउज़ या फिर बैक साइड में बटन वाला ब्लाउज़ कैरी करें इससे नेट की सारी और आपके ब्लाउज़ दोनों का लुक उभर कर आता है।
शिमरी और ग्लिटरी ड्रेसेस
अगर आप पार्टी में ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप शिमरी आउटफिट्स जरूर ट्राई करें। आप गोल्डन या सिल्वर शिमर साड़ी, गाउन या कोई भी ड्रेस अपने हिसाब से कैरी कर सकते है। इस ड्रेस के साथ आप सटल मेकअप और हाई हील्स पहन सकती हैं इससे आपका लुक बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
एक्सेसरीज़ का मैजिक
ये तो थी ड्रेस की बात अब आपको बताते हैं कि आप अपनी ड्रेस के लुक को और ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्या कर सकती हैं। किसी भी आउटफिट को पूरा करने के लिए सबसे जरुरी है एक्सेसरीज़, यह आपके लुक को पूरा करती है। अगर आप पोल्की, पर्ल या कुंदन ज्वेलरी को चूज करते हैं तो यह आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा देगी। इसके अलावा आप मेटालिक क्लच और ट्रेडिशनल फुटवियर जैसे कोल्हापुरी चप्पल या पंजाबी जूतियां कैरी कर सकते हैं।
