ताश पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये एथनिक लुक्स करें रीक्रिएट

Diwali Taash Party Outfits

स्वाति कुमारी

सिद्धार्थ ब्लैक वेलवेट रजवाड़ी शेरवानी में काफी हॉट लग रहे हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग जूता पहना है।

इस फोटो में एक्टर ने पोल्का डॉट कुत्ते के साथ ब्लैक कलर का बंदगला शेरवानी और मैचिंग स्ट्रेट पैंट पेयर किया है।

सिद्धार्थ ब्लू फ्लावर एंब्रॉयड्रेड कुर्ते और क्रीम कलर के चूड़ीदार में डैशिंग लग रहे हैं। लुक को उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल से पूरा किया है।

फोटो में सिद्धार्थ ने गोल्डन बॉर्डर वाले लाल कुर्ते को व्हाइट धोती पैंट और ब्राउन जूते के साथ वियर किया है। ट्रेडिशनल लुक में वो जच रहे हैं।

सिद्धार्थ ने ब्लैक फ्लोरल एंब्रॉयड्रेड कुर्ते के साथ मैचिंग चूड़ीदार और लोफर्स पहना है। आउटफिट को उन्होंने ट्रेंडी लेदर रिस्टबैंड के साथ एक्सेसराइज़ किया है।  

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बटन डिटेलिंग वाले लाल कुर्ते के साथ व्हाइट पायजामा और गले में प्रिंटेड शाल कैरी किया है। 

सिद्धार्थ नेवी ब्लू प्रिंटेड कुर्ता और मैचिंग एंब्रॉयड्रेड नेहरू जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनका ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट हैं।

सिद्धार्थ ने ब्लैक कुर्ते के साथ मैचिंग चूड़ीदार और ब्राउन कलर का नेहरू जैकेट पहना है। इस आउटफिट में वो बेहद हॉट लग रहे हैं।

दिवाली पार्टी के लिए रणवीर सिंह के ये लुक्स करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी