Overview: सुनीता आहूजा ने खोल दी गोविंदा के अफेयर की पोल
बॉलीवुड के 'ची-ची' यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के लिए साल 2025 किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रहा।
Sunita Ahuja exposed Govinda Affair: बॉलीवुड के ‘ची-ची’ यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के लिए साल 2025 किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रहा। जहां एक तरफ पर्दे पर गोविंदा की वापसी का इंतजार था, वहीं असल जिंदगी में उनके घर में आए तूफान ने सुर्खियां बटोरीं। पिछले काफी समय से खबरें थीं कि गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है और सुनीता के साथ उनका सालों पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर है। हालांकि, गणेश उत्सव के मौके पर जब दोनों साथ दिखे, तो लगा कि सब ठीक है, पर अब सुनीता के हालिया बयानों ने एक नई बहस छेड़ दी है।
सुनीता ने किया गोविंदा के अफेयर का खुलासा
‘ईटाइम्स’ को दिए एक बेबाक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने दिल खोलकर बात की। उन्होंने साल 2025 को अपने जीवन का सबसे बुरा साल करार दिया। गोविंदा के अफेयर की चर्चाओं पर मुहर लगाते हुए उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। सुनीता ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि वह कोई एक्ट्रेस है, लेकिन सच तो यह है कि वह एक्ट्रेस नहीं है। एक्ट्रेस ऐसे काम नहीं करतीं। उस लड़की को गोविंदा से कोई प्यार-व्यार नहीं है, उसे तो बस उनका पैसा चाहिए।” सुनीता का यह बयान साफ करता है कि गोविंदा किसी के झांसे में हैं, जो सिर्फ उनकी दौलत पर नजर गड़ाए बैठी है।
गोविंदा से सभी विवाद खत्म करना चाहती हैं सुनीता
सुनीता ने केवल अपनी पीड़ा ही नहीं जाहिर की, बल्कि गोविंदा को आईना भी दिखाया। उन्होंने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह चाहती हैं कि 2026 में गोविंदा इन तमाम विवादों को खत्म कर दें। उन्होंने एक गहरी बात कही जो आज के दौर के हर पुरुष पर लागू होती है, “किसी भी मर्द की जिंदगी में सिर्फ तीन ही महिलाएं सबसे अहम होनी चाहिए, उसकी मां, उसकी पत्नी और उसकी बेटी। चौथी महिला के लिए घर में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”
सुनीता ने दी गोविंदा को सलाह
सुनीता ने गोविंदा को सलाह दी कि वह अपने आसपास मौजूद चमचों और स्वार्थी लोगों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दें, क्योंकि वे लोग भी सिर्फ उनके पैसों के लिए ही उनके साथ हैं। भले ही निजी जिंदगी में उथल-पुथल रही, लेकिन 2025 ने सुनीता को एक नई पहचान भी दी। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिला। अब 2026 के लिए उनके इरादे बुलंद हैं। वह अब घर पर बैठकर आंसू बहाने के बजाय खुद को काम में झोंक देना चाहती हैं।
सुनीता ने लिया 2026 के लिए संकल्प
सुनीता अब दिन-रात काम करके अपनी खुद की एक मजबूत पहचान बनाना चाहती हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि उनका सपना है कि मुंबई के पॉश इलाके जुहू में वह अपना एक शानदार घर खरीदें। वह एक नई गाड़ी खरीदने और पूरे साल व्यस्त रहने की योजना बना रही हैं। सुनीता आहूजा का यह रूप बताता है कि वह अब केवल स्टार वाइफ बनकर नहीं रहना चाहतीं। उन्होंने नफरत करने वालों को भी प्यार से जवाब दिया और साफ कर दिया कि वह एक खुशहाल परिवार और सम्मानजनक जीवन के लिए किसी भी हद तक लड़ने को तैयार हैं।
