Govinda breaks silence on Sunita Ahuja affair allegations says There is conspiracy against me
Govinda breaks silence on Sunita Ahuja affair allegations says There is conspiracy against me

Overview: सुनीता आहूजा के अफेयर के आरोपों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच का रिश्ता इन दिनों फिल्मी पर्दे से कहीं ज्यादा ड्रामेटिक मोड़ ले चुका है।

Govinda Breaks Silence on Sunita Ahuja Affair Allegations: बॉलीवुड के ‘चीची’ यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच का रिश्ता इन दिनों फिल्मी पर्दे से कहीं ज्यादा ड्रामेटिक मोड़ ले चुका है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सुनीता ने गोविंदा की कथित बेवफाई और उनके अफेयर के चर्चों पर खुलकर बात की, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। सुनीता ने तो यहां तक कह दिया कि अगर अफेयर की बात सच निकली, तो वह गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी। अब इस ‘फैमिली ड्रामा’ पर खुद गोविंदा ने चुप्पी तोड़ी है और उनके शब्द किसी फिल्म के डायलॉग से कम नहीं हैं।

मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है…

गोविंदा ने एएनआई (ANI) को दिए एक इंटरव्यू में बेहद गंभीर दावे किए। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सालों से एक सोची-समझी साजिश चल रही है, जिसमें अब उनके परिवार को मोहरा बनाया जा रहा है। गोविंदा का मानना है कि उनकी चुप्पी को लोग उनकी कमजोरी समझने लगे थे, इसलिए अब उन्हें जवाब देना ही पड़ा।

कौन कर रहा है गोविंदा के खिलाफ साजिश

गोविंदा ने दार्शनिक अंदाज में कहा, “जब कोई बात 14-15 सालों तक खिंच जाए, तो वह ‘योग’ नहीं बल्कि किसी का ‘प्रयोग’ बन जाती है।” उनके मुताबिक, उनके अपने ही लोग अनजाने में इस बड़ी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं, जिसका मकसद पहले उन्हें परिवार से तोड़ना और फिर समाज से अलग करना है।

गोविंदा ने दिया सुनीता को करारा जवाब

जब गोविंदा को सुनीता की उस चेतावनी के बारे में बताया गया जिसमें उन्होंने उन्हें ‘सुधरने’ को कहा था, तो अभिनेता ने हंसते हुए पलटवार किया। गोविंदा ने सवाल किया, “क्या मैंने 4-5 शादियां कर ली हैं? फिल्म इंडस्ट्री में तो ऐसे लोग भी हैं जो शादियां करके मजे से घूम रहे हैं और उनकी बीवियां कुछ नहीं बोलतीं। इस ग्लैमर की दुनिया में मैंने शायद ही कोई ऐसा देखा है जो पूरी तरह ‘दूध का धुला’ हो।”

करियर और परिवार को तोड़ने की कोशिश

गोविंदा ने इस इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें सालों से काम से दूर रखने और उनकी फिल्मों को मार्केट न मिलने देने के पीछे भी वही लोग हैं जो उनके घर में कलह पैदा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता का बचाव करते हुए कहा कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उन्हें एक बड़ी साजिश में ‘बैटमैन’ बनाकर मैदान में उतार दिया गया है। गोविंदा का इशारा साफ था, उन्हें लगता है कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर कुछ बाहरी ताकतें उन्हें बदनाम करने के लिए उनके निजी जीवन का इस्तेमाल कर रही हैं।

गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी हमेशा से बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक मानी जाती रही है। लेकिन ‘बेवफाई’ के इन आरोपों और ‘साजिश’ के दावों ने इस रिश्ते के बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है। जहां एक तरफ सुनीता अपनी शर्तों पर जीने और सच जानने की जिद पर अड़ी हैं, वहीं गोविंदा इसे एक बाहरी हमला मान रहे हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...