a man with a woman tattoo on his chest sitting on a sofa with mike infront of him; a couple in happy mood with sweets in her hand
Parag Tyagi Claims Black Magic Played A Role In Shefali Jariwala’s Sudden Death

Summary: काला जादू वाली बात पर सोशल मीडिया ने पराग त्यागी पर उठाए सवाल

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पति पराग त्यागी के काला जादू वाले बयान ने एक बार फिर उनके जाने से जुड़े सवालों को चर्चा में ला दिया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अब तक शेफाली की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट ही बताया गया है।

Shefali Jariwala Black Magic: शेफाली जरीवाला की मृत्यु को लगभग एक साल बीत चुका है, लेकिन उनकी मौत से जुड़े सवाल आज भी लोगों के मन में वैसे ही बने हुए हैं। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, उनके एक्टर पति पराग त्यागी ने एक पॉडकास्ट में कुछ ऐसा कहा है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच एक चर्चा को जन्म दे दिया। पराग का कहना है कि उन्हें लगता है कि शेफाली पर “काला जादू” किया गया था।

YouTube video

पराग त्यागी ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान साफ कहा कि उनका यह मानना किसी अफवाह या सुनी-सुनाई बात पर आधारित नहीं है, बल्कि उनके अपने अनुभव और भीतर से आने वाली आवाज पर टिकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर लोग इन बातों पर यकीन नहीं करते, लेकिन उन्हें इन चीजों पर पूरा विश्वास है। पराग ने आगे कहा कि जहां ईश्वर है, वहां नकारात्मक शक्तियां भी हो सकती हैं। कई बार लोग अपने दुख से नहीं, बल्कि दूसरों की खुशी से दुखी होते हैं। पराग का दावा था कि उन्हें ऐसा “लगता नहीं” बल्कि वह “जानते हैं” कि किसी ने कुछ किया था।

पराग ने बातचीत में यह भी बताया कि उन्होंने कुछ मौकों पर शेफाली में अजीब सा बदलाव महसूस किया, खासकर तब जब वह भक्ति या पूजा में बैठे होते थे। उनके अनुसार, शेफाली अमूमन बेहद हंसमुख स्वभाव की थीं, लेकिन कुछ पलों में उन्हें लगा था कि “कुछ ठीक नहीं है”।

उन्होंने कहा कि वह शेफाली को छूकर भी यह महसूस कर लेते थे कि स्थिति सामान्य नहीं है। इसी वजह से उन्होंने घर में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान बढ़ा दिए थे। पराग का मानना है कि दूसरी बार जो अनुभव उन्हें हुआ, वह पहले से ज्यादा “भारी” था।

पराग त्यागी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग इसे एक दुखी पति का दर्द मान रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं। एक ने कमेन्ट सेक्शन में लिखा, “वाह, शेफाली कितनी खुशनसीब औरत थी, उसे एक ऐसा हीरा मिला जो उसकी मृत्यु के बाद भी उससे प्यार करता है, आजकल कोई किसी से ऐसा प्यार नहीं करता, काश मुझे भी कोई ऐसा मिलता। एक अन्य ने लिखा, “पति हो तो पराग भाई जैसा”। किसी अन्य ने लिखा, “कितना सच्चा प्यार है”।

लेकिन एक ने तो पराग पर सवाल ही उठा दिया, “चेस्ट टैटू क्यों दिखा रहे हो?? इसे पब्लिक को दिखाना इतना जरूरी क्यों है..? हो सकता है मैं गलत हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके लिए पब्लिक को यह बताना जरूरी है कि वह उसके कितने करीब था, लेकिन पब्लिक को कोई फर्क नहीं पड़ता। वे देखेंगे और जज करेंगे, दिखावा करना जरूरी नहीं है।”

‘कांटा लगा’ से पॉपुलर होने वाली और बाद में कई टीवी व रियलिटी शोज में नजर आईं शेफाली जरीवाला का जून 2025 में निधन हो गया था। मेडिकल रिपोर्ट्स और ऑफिशियल रिकॉर्ड्स के अनुसार उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। अब तक जांच एजेंसियों ने किसी भी तरह के अलौकिक या बाहरी कारणों का उल्लेख नहीं किया है और इस मामले में कोई नई जानकारी भी सामने नहीं आई है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...